बड़ी ख़बर

दुर्ग विहिप बजरंग दल ने निकाली महापुराण कथा आमंत्रण रैली

दुर्ग |विश्वहिन्दू परिषद बजरंग के नेतृत्व में 25 दिसम्बर को बजरंगियों ने शिव पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा महापुराण कथा का आयोजन हेतु आमंत्रण रैली निकाली जिसका  शुभारंभ दुर्ग ग्रीन चौक से हुआ  जो  इन्दिरा मार्केट होते हुए पटेल चौक , सेक्टर 9 ,सेक्टर 7 से पावरहाउस के रास्ते  से छावनी चौक होते हुए हाउसिंग बोर्ड कालोनी से वैशाली नगर , अवंति बाई चौक से सूर्या माल से चिखली होते हुए ग्रीन चौक में समापन हुआ।

जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित राकेश शिंदे,अपुर्व सिंह,रघुवीर साहू,बंटी पवार,कुशल तिवारी,पप्पू मणिकपुरी, रवि बंजारे,सचिन पाटने,कुलेश्वर यादव,बंटी राजपूत,गौरव साहू,अनिल सोनी,बबलू सोनकर,के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

cg

विहिप बजरंग दल ने किया पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त 

कार्यक्रम का संचालन नियमों का पालन करते हुए शांति पूर्वक की गई जिसमें प्रमुख रूप से भूमिका जिला पुलिस प्रशासन की थी,जो दुर्ग से भिलाई में आमंत्रण खत्म होते तक संगठन के साथ चलते रहे।जिसके लिए विहिप बजरंग मुख्य रूप से जिले के कप्तान एवं शहर के कप्तान दोनों का आभार प्रकट किया।