बड़ी ख़बर

विहिप बजरंगदल ने दी लव जिहाद करने वाले को चेतावनी कहा: बाज आये अपने करतूतों से

विहिप बजरंगदल के राकेश शिंदे ने प्रशासन से मांग की है की लव जेहाद करने वाले को कानून सजा दे या फिर लव जिहाद में धर्मांतरण करने वालों को मुस्लिम  को बहला फुसला अपराधी शाहरुख खान के कड़ी कार्यवाही की मांग की है|

राकेश शिंदे ने बताया कि 20 दिसम्बर को जब सोनी परिवार जो कि तकियापारा दुर्ग निवासी देर शाम तक घर नही लौटी तो उसके परीजनों ने सोनी परिवार लड़की की खोजबीन चालू कर दी। खोजबीन के बाद नही मिलने पर उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई,21 दिसम्बर को सोनी परिवार लड़की के परिजनों को व्हाट्सप के माध्यम से 1 नोटरी मिला जिसमे लड़की सोनी के शादी करने की बात लिखी थी,विहिप बजरंग दल इस शादी को नही मानता व इस शादी को रद्द कर जिला पुलिस प्रशासन से निवेदन करती है कि लड़की की खोजबीन पर तत्परता दिखा लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर अपराधी शाहरुख खान पर धर्मांतरण करने,बहला फुसला कर भगा अनाचार व हिन्दूओं की धार्मिक आस्था को छती पहुचाने पर अपराध पंजीबद्ध करें ,

cg

विहिप बजरंग दल से राकेश शिंदे का कहना है अंतरजातीय में शादी करने से पहले जिला अधिकारी(D.M.) से धर्मांतरण हेतु अनुमति लेना होता है जो कि अपराधी शाहरुख खान व मीनाक्षी सोनी ने नही लिया अतः इस भगोड़ी शादी का बजरंग दल विरोध करती है एवं चेतावनी देती है कि विगत 10 दिनों के भीतर लड़की सोनी को उनके परिजनों के सुपुर्द नही किया गया तो तकियापारा पारा में जो भी घटित होगा उसकी जवाबदेही स्वयं पुलिस प्रशासन एवं मुस्लिम समुदाय की होगी

बजरंग दल के साथ लड़की के परिजनों द्वारा थाना प्रभारी को पूरे घटना की जानकारी दी

जिसमे थाना प्रभारी भूषण एक्का जी ने बजरंग दल को आश्वासन दिया है कि हम लड़की को जल्द से जल्द खोजबीन कर स्वयं स्थानीय जगह पहुंच परिवार के सुपुर्द करेंगे। उपस्थित अपुर्व सिंह,रघुवीर साहू,कुशल तिवारी,सचिन पाटने,अनिल सोनी,प्रतीक सोनी,रोहिल सोनी,बबलू सोनकर,कमलेश साहू की उपस्थिति थी।