बड़ी ख़बर

अमृतसर स्वर्ण मंदिर मामला : बेअदबी करने वाले के उंगलियां तोड़ीं, सिर पर कड़े मार-मारकर हत्या की

गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला:प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- पापी को 50 नंबर कमरे में ले गए

अमृतसर। स्वर्ण मंदिर में शनिवार को एक युवक ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने पीट-पीटकर उसे मार डाला। यूपी के बताए जा रहे इस युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। वह दरबार साहिब में पहुंचा तो उसने सिर पर रुमाल बांध रखा था। इस घटना के दौरान बाबा बलजिंदर सिंह वहीं मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक सचखंड साहिब के पास लगी पीतल की ग्रिल फांदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की ताब्या (श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश स्थान) में पहुंच गया। उसने केश नहीं रखे थे। वह तेजी से अंदर घुसा और श्रीसाहिब (कृपाण) उठा ली। यह देखते ही सेवादार तुरंत हरकत में आए और युवक को पकड़ लिया। लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जिसके हाथ जो लगा उसी से मारने लगा।

बेअदबी की घटना से गुस्साए लोग SGPC ऑफिस के बाहर दरियां बिछाकर बैठ गए।
cg
                            बेअदबी की घटना से गुस्साए लोग SGPC ऑफिस के बाहर दरियां बिछाकर बैठ गए।

बलजिंदर सिंह के मुताबिक, युवक को पकड़ कर 50 नंबर कमरे में ले जाया गया। वहां उससे पूछताछ की। उसने कहा कि उसे नहीं पता वह कहां से आया है। इसके बाद उससे सख्ती से पूछा गया। उसकी उंगलियां तोड़ दीं गईं और सिर पर कड़े मारे। खून से लथपथ युवक ने वहीं दम तोड़ दिया।। अब उसका शव वहां से हटा दिया है।

बलजिंदर सिंह ने कहा कि पापी ने यहीं पर गुनाह किया था, उसे यहीं सजा दे दी गई। उसकी शिनाख्त इसलिए भी नहीं हुई है, क्योंकि उसके पास से कोई कागजात नहीं मिला है।बाबा बलजिंदर सिंह के मुताबिक, दरबार साहिब में जिस समय पूरा घटनाक्रम हुआ, वहां रहरास (शाम को किया जाने वाला श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ) चल रहा था। इसका प्रसारण टीवी पर चल रहा था। हजारों लोग गुरबाणी सुन रहे थे। जैसे ही टीवी पर लोगों ने यह घटना देखी तो बड़ी संख्या में वे पहुंचने शुरू हो गए।

लोग उस युवक का शव मांग रहे थे। हालांकि शव वहां से हटाया जा चुका था तो उन्हें कैसे दिखाया जा सकता था। शव न दिखाए जाने के कारण वे भड़क गए।

DCP बोले- शव मोर्चरी में रखवाया, सीसीटीवी कैमरे चेक करेगी पुलिस
DCP अमृतसर, परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि 25 साल का युवक दरबार साहिब में आया था। वहां से पीतल का जंगला लांघकर श्रीसाहिब उठाकर भागने लगा तो संगत ने पकड़कर उसे पीटा। पिटाई से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। दरबार साहिब के सभी CCTV कैमरे चेक किए जा रहे हैं। युवक के साथ कौन था और वह किधर से आया था, सब चीजों की मॉनिटरिंग हो रही है।