बड़ी ख़बर

करतारपुर साहिब में सिगरेट के रैपर से बनाए दोने में दिया जा रहा प्रसाद

पाक में फिर आस्था से किया खिलवाड़: सिगरेट के रैपर पर गुरुद्वारे की तस्वीर भी छापी

पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में एक बार फिर सिख आस्था से बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं को सिगरेट के रैपर से बनाए दोने में प्रसाद (कड़ाह) दिया जा रहा है। यही नहीं, इस पत्तल में एक तरफ गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब और गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब की तस्वीर भी छपी है। इससे पहले गुरुद्वारे में बिना सिर ढके पाकिस्तानी मॉडल के फोटो शूट का मामला भी सामने आ चुका है।

यह बड़ा पाप, खिलवाड़ करने वालों को जेल भेजें इमरान
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सिखों को इससे बड़ी पीड़ा हुई कि धार्मिक स्थान पर हमारी आस्था से बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। तंबाकू से बनाए दोने-पत्तलों में प्रसाद दिया जाए, इससे बड़ा पाप क्या हो सकता है? सिरसा ने पाक PM इमरान खान को कहा कि पाकिस्तान में सिख कम गिनती में हैं, इसलिए हमारी सुनवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि इन लोगों को तुरंत पकड़कर जेल में डालें।

cg

पाकिस्तानी मॉडल के फोटो शूट पर भी हुआ था बवाल
इससे पहले पाकिस्तान के लाहौर की मॉडल स्वाला लाला गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में फोटो शूट कर विवादों में आ चुकी हैं। उन्होंने सिर तक नहीं ढका था। हालांकि, यह मामला उजागर होने के बाद मॉडल ने माफी मांग ली। इसके अलावा जिस कपड़े के स्टोर के लिए यह मॉडलिंग की गई थी, उन्होंने भी तस्वीरें हटा ली थीं। इसके बाद भारत सरकार ने भी इस पर आपत्ति जताई थी और पाकिस्तान ने भविष्य में ऐसा न होने देने का भरोसा दिया था, लेकिन फिर से इसी तरह की हरकत कर दी गई है।

सिख आस्था का बड़ा केंद्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब
पाकिस्तान के करतारपुर में श्री गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन के आखिरी दिन यहां गुजारे थे। बाबा नानक सिख धर्म के पहले गुरु थे। उनके प्रति सिख समाज ही नहीं बल्कि सबके मन में अपार श्रद्धा है। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के वक्त यह क्षेत्र पाकिस्तान में चला गया। इसके बावजूद सिखों के मन में हमेशा यहां के दर्शन की तलब रहती थी।

पंजाब के गुरदासपुर से यह गुरुद्वारा साहिब महज 7 किमी दूर है। सिखों की आस्था को देखते हुए भारत-पाकिस्तान सरकार की सहमति के बाद यहां करतारपुर कॉरिडोर बनाया गया है। इसके जरिए भारतीय श्रद्धालु आसानी से आ-जा सकते हैं। कोरोना की वजह से यह कॉरिडोर काफी समय बंद रहा। इसे कुछ दिन पहले ही श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर खोला गया था।