छत्तीसगढ़ की राजधानी में बिक रहा था नकली ऑयल, पेट्रोलियम कंपनी के अफसर भी हैरान
रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी में नकली इंजन ऑयल बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली ऑयल बेच रहा था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों को थाना माना क्षेत्र के सदाणी मार्केट स्थित शिव शक्ति लुब्रिकेशन दुकान में संचालक द्वारा इंडियन ऑयल व एचपी कंपनी का नकली ऑयल बेचने की सूचना मिली थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें और खुलासा होने की उम्मीद है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नकली ऑयल बेचने की शिकायत मिली मिली थी। इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक माना कैंप लालचंद मोहले के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी माना कैंप निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना माना कैम्प की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान में छापा मार कार्रवाई की गई। पुलिस ने दुकान संचालक आरोपी रोहित पिंजनी (34 वर्ष) निवासी पंजाब नेशनल बैंक के सामने कटोरा तालाब सिविल लाइन रायपुर को गिरफ्तार किया है। इतनी बड़ी मात्रा में नकली ऑयल मिलने से पेट्रोलियम कंपनी के अफसर आश्चर्यचकित रह गए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें किसी बड़े गिरोह के भांडाफोड़ होने की उम्मीद है।
1502 लीटर नकली ऑयल आरोपी के पास मिले
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली ऑयल 1502 लीटर, जिसमें 67 कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 20 डिब्बा ऑयल (प्रत्येक डिब्बा 900 एमएल की भर्ती तथा 10 डिब्बा जिसमें प्रत्येक डिब्बा में 26 लीटर ऑयल भर्ती एवं 3 कार्टून पाउच प्रत्येक कार्टून में 300 और प्रत्येक पाउच में 40 एमएल की भर्ती है। जब्त आयल की कुल कीमत साढ़े चार लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना माना कैंप में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 का केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी रायपुर पुलिस भनपुरी व खमतराई इलाके में नकली ऑयल का भंडाफोड़ किया था।