हाल के दिनों में एमसी के राष्ट्रव्यापी विस्तार में जुटीं ममता बनर्जी कांग्रेस के खिलाफ हमलवार रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठंबधन के अस्तित्व को मानने से इनकार कर दिया था।

गोवा। पश्चिम बंगाल से बाहर अपनी पार्टी के विस्तार में जुटीं टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोवा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दो टूक संदेश दिया और कहा, ”हमने गठबंधन बना लिया है और आप (कांग्रेस) हमारे साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, तो हमारे साथ आएं। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है।”

गोवा में भाजपा के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ने पर जोर देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”मैं कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं बोलता चाहती हूं। हमने पहले ही गठबंधन बना लिया है, कुछ पार्टियों ने हमारे साथ हाथ भी मिला लिया है। अगर कांग्रेस हमारे साथ मिलकर काम करना चाहती है, तो हमारे साथ आ जाए। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है।” ममता ने कहा, ”केवल इसलिए कि आप बीजेपी का मुकाबला नहीं कर रहे, इसका मतलब यह नहीं है कि कोई और मुकाबला नहीं करेगा।