मुंबई । मुंबई पुलिस ने एक 25 वर्षीय एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस पर नाबालिग नौकरानी के साथ मारपीट का आरोप लगा है। मुंबई पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस ने नाबालिग को सैंडल से पीटा है। वहीं बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने नौकरानी के देरी से काम करने के चलते ऐसा किया। अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

नाबालिग के साथ मारपीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने नाबालिग के साथ इस वजह से मारपीट की क्योंकि उसने समय पर काम खत्म नहीं किया। आरोपी अभिनेत्री मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहती हैं, वहीं वर्सोवा पुलिस ने ही उसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने वर्सोवा के फ्लैट में अकेले ही रहती है।

कई बार हुई है मारपीट
जानकारी के मुताबिक पीड़िता लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कई बार मारपीट हो चुकी है और कहा जाता है कि वो सही से काम नहीं कर रही है। पीड़िता ने कहा कि उसने अभी तक इस बारे में कभी शिकायत नहीं की थी, लेकिन इस बार अभिनेत्री ने उसके साथ मारपीट की और फोटोज- वीडियोज के लिए उसे कपड़े उतारने तक को कहा।
एक्ट्रेस ने सैंडल से पीटा
पीड़िता का कहना है कि उसे आरोपी एक्ट्रेस ने सैंडल से पीटा है, वहीं उसके माथे पर चोट भी लगी है। जिसके कारण पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता की चोट देखने के बाद उसकी बहन ने उससे पूछा तो नाबालिग ने सब कुछ बताया, जिसके बाद पुलिस शिकायत दर्ज करवाई गई।
सोमवार तक कस्टडी में रहेगी एक्ट्रेस
इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को पता था कि डोमेस्टिक हेल्प के लिए जिस लड़की को वो काम पर रख रही है, वो नाबालिग है, उसके बाद भी उससे काम करवाया गया। पुलिस ने बताया है कि एक्ट्रेस को सोमवार तक पुलिस कस्टडी में रहना होगा।