बहराइच। लखनऊ से बहराइच जा रही बस में प्रसव का मामला सामने आया है जहां चलती बस में गर्भवती महिला का प्रसव अन्य महिला यात्रियों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए कराया।बताया जा रहा है कि जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। सहयोगी महिलाओं के जज्बे को देखकर बस में सवार अन्य यात्रियों ने उनकी जमकर सराहना की। इस घटना ने फिल्म थ्री ईडियट्स की यादें ताजा कर दीं।


जानकारी के मुताबिक,फखरपुर ब्लाक के धर्मंपुर गाँव निवासी रुकसाना गर्भवती थीं। वह डॉक्टर को दिखाने के लिए शुक्रवार को लखनऊ गईं थी। बताया जाता है कि शाम को वह अपने घर लौटने के लिए रोडवेज बस संख्या यूपी 33 एटी 4618 से आ रहीं थी।इसी बीच रास्ते में बाराबंकी जिले से बहराइच की ओर चलते समय महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। महिला की चीखपुकार सुनकर बस में सवार यात्री प्रज्ज्वल त्रिपाठी ने लोगों से सहायता मांगी।