बड़ी ख़बर

सावधान आने वाला है तूफ़ान : एक नहीं तीन राज्यों के चपेट में आने की संभावना

आंध्र-बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी, NDRF की 42 टीमें तैनात; ओडिशा में इंटरनेशनल सैंड फेस्टिवल टला

कोलकाता  ।बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन जवाद के रविवार सुबह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटवर्ती इलाकों से टकराने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। तूफान से निपटने के लिए तीनों राज्यों ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की 46 टीमें तैनात की जा चुकी हैं। वहीं, राज्य सरकारों की तरफ से भी एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

NDRF के डॉयरेक्टर जनरल अतुल करवाल ने कहा- जवाद से निपटने के लिए कुल 46 टीमों को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश भेजा गया है। किसी भी टीम को एयरलिफ्ट करने के लिए भी हम तैयार हैं। 18 और टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।साइक्लोन जवाद के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 12वें इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल को टालने का फैसला लिया है। यह फेस्टिवल प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर के पास आयोजित किया जा रहा था। इसे कोणार्क फेस्टिवल भी कहते हैं। इसमें देशभर के सैंड आर्टिस्ट शामिल होकर तरह-तरह की कलाकृतियां बनाते हैं।

PM मोदी की रिव्यू मीटिंग के बाद बढ़ाई गईं NDRF की टीमें

PM मोदी की गुरुवार को रिव्यू मीटिंग में कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे।
PM मोदी की गुरुवार को रिव्यू मीटिंग में कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे।

साइक्लोन जवाद से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रिव्यू मीटिंग की थी। उन्होंने लोगों को रेस्क्यू करने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया था। बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य और पीने के पानी जैसी सभी जरूरी सुविधाओं को बरकरार रखने के निर्देश दिए गए थे। मीटिंग के बाद NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) ने 33 और टीमों को इलाकों में तैनात किया है।

ओडिशा के 14 जिलों में अलर्ट घोषित

ओडिशा में समुद्र किनारे मछुआरों के मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है।
cg
                                       ओडिशा में समुद्र किनारे मछुआरों के मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है।

ओडिशा के 14 तटवर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राज्य ने दक्षिणी तट पर 266 रेस्क्यू टीम तैनात करने की योजना बनाई है। इनमें NDRF, स्टेट फायर डिपार्टमेंट और ओडिशा की SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) शामिल है। इन जिलों में समुद्र किनारे मछुआरों के मछली पकड़ने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। IMD के डॉयरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 4 दिसंबर को बारिश की तीव्रता बढ़ने की आशंका है। हवा की रफ्तार 50-55 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। यह रफ्तार बाद में बढ़कर 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी।

आंध्र प्रदेश के CM ने दिए निर्देश
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम, विशाखापट्‌टनम, श्रीकाकुलम में तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को इन जिलों के DM से बात की और उन्हें बचाव के उपाय करने का निर्देश दिया। तूफान के शनिवार शाम तक विशाखापट्‌टनम पहुंचने की आशंका है।

जवाद साइक्लोन में होने वाले बदलाव को लेकर IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है।
जवाद साइक्लोन में होने वाले बदलाव को लेकर IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है।

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की आशंका
पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी आशंका है। कोलकाता में 2, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, हुगली और नादिया जिले में एक-एक टीम तैनात की गई है।

जवाद का क्या मतलब है?

पिछले साल आए अम्फान साइक्लोन के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
पिछले साल आए अम्फान साइक्लोन के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

जवाद एक अरबी शब्द है। इसका मतलब उदार या दयालु होता है। इसलिए माना जा रहा है कि तूफान ज्यादा खतरनाक नहीं होगा। हालांकि IMD ने 4 दिसंबर की सुबह हवा की अधिकतम रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तूफान का नाम सउदी अरब के सुझाव पर रखा गया है। पिछले साल आए अम्फान साइक्लोन के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।