बड़ी ख़बर

2008में 11करोड़ की लागत मे बना पुल हुआ ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रामगंगा नदी पर बने दो किलोमीटर लंबे पुल का एक हिस्सा गिर गया। इस पुल के टूट जाने से अब लोगों को पांच किलोमीटर की यात्रा के लिए करीब 60 किलो मीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ेगी।

शाहजहाँपुर ।शाहजहांपुर में रामगंगा नदी पर बने दो किलोमीटर लंबे पुल का एक हिस्सा गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिला मजिस्ट्रेट इंदर विक्रम सिंह ने कहा कि पुल मुरादाबाद-बदायूं को जलालाबाद-बरेली-इटावा से जोड़ता है। हाल ही में इसके एक पिलर के गिरने की शिकायत के बाद मरम्मत करवाई गई थी।

cg

जिलाधिकारी ने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय पुल पर यातायात नहीं था। घटना के बाद तत्काल यातायात को रोक दिया गया और बदायूं-मुरादाबाद से आने वाले वाहनों को अमृतपुर और फर्रुखाबाद होते हुए डायवर्ट किया गया।

इसके साथ ही पैंटून ब्रिज बनाने के लिए सरकार की ओर से सहमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि राज्य पुल निगम की ओर से इंजीनियरों की टीम को निरीक्षण और पैंटून पुल के निर्माण के लिए भेजा गया है।इस पुल के टूट जाने से अब लोगों को पांच किलोमीटर की यात्रा के लिए करीब 60 किलो मीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ेगी। मिली जानकारी के अनुसार सेतु निगम ने इस पुल को बनाकर लोक निर्माण विभाग को दे दिया था। बीते दो वर्षों से इस पुल की हालत जर्जर होने लगी थी। इससे पहले भी पुल में मरम्मत के कार्य होते रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस पुल को 2002 में बनाने की मंजूरी मिली थी। 2008 में यह 11 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था, लेकिन सिर्फ 13 साल ही ये पुल चल सका। जर्जर हो रहे पुल को लेकर स्ठानीय लोगों ने कई शिकायतें भी की थीं, लेकिन उचित कार्रवाई होती नहीं दिखी। अब प्रशासन इस मामले की जांच की बात कर रहा है।