बड़ी ख़बर

बड़े फ्रिज पर इनाम में बाइक मिलने का लालच देकर 21 हजार की ठगी

कवर्धा । बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम रानीदहरा में एक दुकानदार से 21,500 रुपए की ठगी हो गई। बड़ा फ्रिज खरीदने पर इनाम में मोटर साइकिल मिलने का लालच देकर ठगी की गई। पीड़ित चरणसिंह धुर्वे (30 वर्ष) ग्राम रानीदहरा का रहने वाला है। गांव में उसकी किराना दुकान है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर पहुंचा। खुद को फ्रीज का व्यापारी होना बता रहा था। उसने दुकानदार चरण सिंह को सस्ते में 21 हजार रुपए में बड़ा फ्रिज देने की बात कही। इसके लिए 7 हजार रुपए एडवांस जमा करने कहा।

दुकानदार के पास 3 हजार रुपए ही थे, उसने उसे दे दिया। शेष 4 हजार रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिया। फिर आरोपी ने कॉल कर दुकानदार को उसके नाम मोटर साइकिल इनाम की जानकारी दी। इस पर उसे 14,500 रुपए जमा करने की बात कही। दुकानदार ने पैसे ट्रांसफर कर दिया, लेकिन फ्रिज व बाइक दोनों ही नहीं मिला। गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराया है।