Whatsapp में अब बना सकेंगे अपना डिजाइन किया हुआ स्टिकर

WhatsApp ने एक टूल जारी किया है जिसकी मदद से स्टिकर बनाए जा सकेंगे। आप खुद के बनाए स्टिकर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

मैसेंजिंग एप WhatsApp पर स्टिकर भेजने के लिए आपको स्टिकर पैक डाउनलोड करना पड़ता है। लेकिन अब आपको इससे छुटकारा मिलने जा रहा है क्योंकि इसको लेकर कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। अब आप WhatsApp पर खुद अपना स्टिकर बनाकर अपने दोस्तों को भेज सकेंगे।

cg

WhatsApp ने इसके लिए एक टूल जारी किया है जिसकी मदद से स्टिकर बनाए जा सकेंगे। इस टूल का इस्तेमाल एप यूजर वेब व्हाट्सअप और डेस्कटॉप वर्जन पर कर सकते हैं। इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है कि कंपनी इस फीचर को एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए कब लेकर आएगी। फिलहाल इस फीचर को मैक और पीसी के लिए ही लॉन्च किया गया है। इस टूल की मदद से फोटो को क्रॉप करने और उसे एडिट करने का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा। इसके साथ ही कुछ अन्य विकल्प भी मिलेंगे। इस तरह से आप खुद के बनाए स्टिकर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

इस टूल आ जाने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि स्टिकर के लिए पहले की तरह अब थर्ड पार्टी एप की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। वहीं, स्टिकर बनाने के लिए इस टूल को इस्तेमाल करने का तरीका भी जानना जरूरी है। तो आइए, जानते हैं कि इस टूल की मदद से आप कैसे खुद स्टिकर बना सकते हैं।

कैसे बनाएं खुद का स्टिकर: इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सअप वेब (web.whatsapp.com) के जरिए अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा। अब जिनको (ग्रुप या कॉन्टैक्ट) स्टिकर भेजना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करें। स्माइली वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद टूल पर जाएं। स्टिकर टूल पर क्लिक करने के बाद Create का ऑप्शन होगा। इसके बाद Create पर क्लिक कर फोटो को सिलेक्ट करें। अब ऊपर की तरफ उसे एडिट करने के कई आपको ऑप्शन दिखाई देंगे। आप स्टिकर के ऊपर स्माइली जोड़ सकते हैं, उसके साथ टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं और उसे क्रॉप करने जैसी कई चीजें कर सकते हैं। इस स्टिकर के तैयार होने के बाद सेंड पर क्लिक करें। सबसे खास बात यह है कि इस स्टिकर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है।