पुलिस ने हत्या के सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है 2 दिन पहले छतरपुर जिला मुख्यालय पर हत्या की यह घटना सामने आई थी | गुरुवार को एसपी समीर सौरभ एवं एसपी सचिन शर्मा की उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों ने इस घटना का खुलासा किया
छतरपुर :एसपी समीर सौरभ ने छतरपुर जिला मुख्यालय पर 1 फरवरी को हुई 25 वर्षीय युवक वकील खान की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि कुंजरेहटी मैं रहने वाले वकील खान की हत्या उसी के मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिक किशोर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी|इन दो दो साथियों के नाम आरिफ खान उर्फ छोटू पिता हनीफ खान निवासी नारायण पुरा रोड एवं अगर खान पिता अब्दुल रहमान उम्र 19 साल निवासी बड़ी कुंजरेहटी है |मुख्य आरोपी ने अरमान से चाकू लेकर हनीफ के जरिए पहले वकील खान को नारायणपुरा रोड पर प्लान के तहत बुलाया और यहां पर दोनों आरोपियों ने लगभग 15 वार चाकू से वकील पर किए और सिर पर एक पत्थर पटका जिससे उसकी मृत्यु हो गई |ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री के नेतृत्व में पुलिस ने नाबालिग आरोपी एवं आरिफ को मऊरानीपुर के समीप से गिरफ्तार किया जबकि चाकू उपलब्ध कराने वाले अरमान को उसके घर से पकड़ा गया|


पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करके बताया है कि मृतक वकील खान नाबालिक आरोपी की बहन को परेशान करता था और शादीशुदा बहन का नंबर मांग कर उसे बेइज्जत करता था |इस बात को लेकर कई बार लड़ाई हो चुकी थी लेकिन वकील खान जब नही समझा तो इसी का बदला लेने के लिए नाबालिक आरोपी ने उसकी हत्या कर दी पुलिस ने इस मामले में 2 दिन के भीतर ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया ,आरोपियों को न्यायालय भेजने की कार्रवाई की गई है|