सतना के मझगंवा मे विजय जनरल स्टोर में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के बैग से 20 हजार रु. चोरी होने की घटना सामने आई है। दो अज्ञात युवक जरनल स्टोर मे आये और बैग से रूपए पार कर फरार हो गये चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है।
सतना :जिले के मझगंवा कस्बा के ग्राम बरुआ निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी शिव कुमार त्रिपाठी अपने स्टेट बैंक मझगंवा के एकाउंट से 25 हजार रुपये निकाले, और अपने बैग में रख लिए।इसी बीच वही बैंक से ही दो लड़के उनके पीछे लग गए और जब शिव कुमार त्रिपाठी मझगंवा स्थित विजय जनरल स्टोर में अपना बैग दुकान में रखकर समान लेने लगे। इतने में ही एक लड़के ने उनके बैग से 20 हजार रुपये की एक गड्डी निकाल कर जेब में रख ली। और दोनों भाग निकले।अपने साथ घटित घटना की जानकारी होने पर शिव कुमार त्रिपाठी ने मझगवां थाना प्रभारी को जानकारी देकर मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी शिव कुमार त्रिपाठी के साथ घटित घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

