गरियाबंद। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल जतमई में दो पार्किंग ठेकेदारों को भाईगिरी दिखाना महंगा पड़ गया। खबर मिलते ही एसपी के निर्देश पर छूरा पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर गरियाबंद उपजेल भेज दिया है। भाईगिरी करने वाले दोनो पार्किंग ठेकेदारों पर कार्रवाई की गयी।
गिरफ्तार कर जेल भेजे गए गिरधर और मिथलेश पर दूर-दराज से मंदिर पहुंचने वाले लोगो की बाइक के प्लग की कैप निकालकर जंगल मे फेकने का आरोप है। आरोपियो द्वारा ऐसा कारनामा करते और मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा उनका बचाव करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर रविवार को उसी दिन शाम तक छूरा पुलिस ने दोनो पार्किंग ठेकेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये पूरा मामला जतमई मंदिर परिसर के बाहर बनी वाहन पार्किंग से जुड़ा है। मंदिर समिति से पार्किंग का ठेका लेकर दोनो ठेकेदार यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपने वाहन उनकी पार्किंग में खड़े करने के लिए भाईगिरी दिखाते थे। जो लोग उनकी बात को अनसुना करके अपनी बाइक उनकी पार्किंग के बाहर खड़ी करते थे ये लोग उनकी बाइक के प्लग का कैप निकालकर जंगल मे फेंक देते थे। जानकारों की माने ठेकेदारों की ये भाईगिरी लंबे समय से चल रही थी। अक्सर लोग विवाद ना करने के कारण उनके सामने चुप हो जाते थे।
मगर हाल ही में कुछ मालिको ने अपनी आंखों से ठेकेदार को उनकी बाइक के प्लग कैप निकालकर जंगल मे फेंकते देख लिया। बाइक मालिको ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को ठेकेदारों की करतूत दिखाई और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में तो लिया मगर उस पर कार्रवाई करने की बजाय उलटा बाइक मालिको को ही वहां से रफ़्फ़ु चक्कर होने की हिदायत दी। बाइक मालिको ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
बताना जरूरी है कि जतमई धाम जिले का एक प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओर पर्यटक पहुंचते है। छुट्टी के दिन तो यहां दिनभर मेले जैसा माहौल रहता है। लोगो की सुरक्षा और बचाव को ध्यान में रखते हुए एसपी पारुल माथुर ने जिले का पदभार संभालते ही सबसे पहले यहां पुलिस की तैनाती के निर्देश जारी किए थे। लोगो ने उनकी इस पहल की जमकर सराहना की थी। मगर पुलिस की नाक के नीचे पार्किंग ठेकेदारो की भाईगिरी से पुलिस महकमे की बदनामी हो रही थी। जिस पर एसपी पारुल माथुर ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए।