बड़ी ख़बर

पुलिस वाले ने गैरकानूनी प्रोग्राम के स्टेज पर बार-बालाओं के साथ लगाया ठुमका

खाकी शर्मशार: समस्तीपुर में कानून को ताक पर रखकर जमकर की छेड़छाड़ और लूटे मजे

समस्तीपुर |समस्तीपुर जिले से एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कई वर्दी के नशे में चूर कई पुलिस वाले बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।  खुले स्टेज पर बार-बालाओं के साथ डांस करने और उनसे छेड़ छाड़ करते हुए कानून की धज्जियां उड़ाने में इन्हें जरा भी शर्म या डर का अनुभव नही हो रहा है। ऑर्केष्ट्रा डांस में गाना भी दारोगा जी वाला ही बज रहा है। और दारोगाजी चोरी हो गयी के धून पर ये कानून के रखवाले अपनी अपने डिपार्टमेंट की इज्जत और ठसक को अपने ही पैरों तले रौंदते नजर आ रहे हैं।

cg

ये वीडियो मोहनपुर ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि दुर्गा पूजा के दौरान ऑर्केष्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसमें बार-बालाओं को नाचने के लिए बुलाया गया था। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, दुर्गा पूजा में स्टेज प्रोग्राम कराने की मनाही है। लेकिन जिन पुलिस वालों पर इस गैरकानूनी आयोजन को रोकने की जिम्मादारी दी गयी वे ही इस नाच में मजे लूटते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में जब एक पुलिस वाला एक लड़की के साथ कमर मटकाना शुरु करता है तो अन्य दो लड़कियां उसके साथ इन्वॉल्व होती दिख रही हैं। वर्दी पहनकर अश्लील हड़कत करते ये पुलिस वाले अपनी सारी मर्यादा भूल चुके हं। बताया जा रहा है कि स्टेज पर वर्दी में दिख रहे जवान का नाम संजीत पासवान है। वीडियो में मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के प्रभारी पवन कुमार को भी शामिल बताया जा रहा हैं। वीडिओ में एक साथ कई पुलिस वाले डांस करते दिख रहे हैं।