देवास जिले में एसडीएम के घर चोरी हो गई. चोरों को उम्मीद थी कि डिप्टी कलेक्टर के घर से बहुत कुछ मिलेगा. लेकिन घर में कुछ ज्यादा हासिल नहीं हुआ. इससे बौखलाए चोर ने एसडीएम के नाम मजेदार पत्र लिखा, जो वायरल हो रहा है.
देवास| मध्य प्रदेश के देवास के एक चोर की चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.एसडीएम के नाम एक चोर की चिट्ठी का मजमून कुछ ऐसा है, जिसे पढ़कर आप की हंसी छूट जाएगी. जरा इस पत्र के मजमून पर गौर करें- ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर…,’. यही वो पत्र है जो देवास के डिप्टी कलेक्टर के नाम उनके घर में चोरी करने पहुंचे चोर छोड़ गए हैं. यह पत्र अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. चोरों को लगा था कि मध्य प्रदेश के देवास जिले के डिप्टी कलेक्टर का घर है, यहां बहुत कुछ मिलेगा, लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया.


अंगूठी-पायल और 30000 रुपए की चोरी
इसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने देखा कि एक अंगूठी, चांदी की पायल, 30 हजार नगद, और कुछे सिक्के चोरी हो गए हैं. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. बता दें, डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ को यहां आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. वे 15 दिन पहले खातेगांव के एसडीएम बनाए गए हैं.
देवास जिले के खातेगांव के एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड़ का सरकारी आवास सिविल लाइन में है. यहां कुछ दिनों पहले चोरी हो गई. गौड़ शनिवार शाम जब सरकारी आवास पर आए तो हैरान रह गए. घर का ताला टूटा था. जब वे अंदर आए तो सामान चेक किया. सबसे पहले उनकी नजर टेबल पर रखे पत्र पर गई. इस पर लिखा था- ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर.’ अब यही पत्र वायरल हो रहा है, जिस पर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के फनी कमेंट्स कर रहे हैं.