बड़ी ख़बर

ब्रेकिंग न्यूज़ : हनी ओबेराय हुए बरी, रायपुर करोड़पति कपिल कक्कड़ की हत्या में आया फैसला

            कांट्रैक्टर कंवलजीत सिंह ओबेराय के बेटे हैं हनी ओबेराय

पचमढ़ी में बाइक राइडर्स की पार्टी में रायपुर के युवा कारोबारी की हुई थी गोली मारकर हत्या, हनी ओबेराय बरी, लेकिन जेल में रहना होगा, गनमैन को सजा

होशंगाबाद |मप्र के हिल स्टेशन पचमढ़ी के चंपक होटल में दो साल पहले बाइक राइडिंग के लिए गए छत्तीसगढ़ रायपुर के युवा कारोबारी कपिल कक्कड़ की गोली मारकर हत्या के मामले में सोमवार को फैसला आया। हाइप्रोफाइल हत्याकांड के आरोप में फंसे बिजनेसमैन हरसिमरन उर्फ हनी ओबेराय को केस से बरी किया। हनी के गनमैन धर्मपाल को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। हनी को हत्या के केस से बरी हो गया। लेकिन उसे जेल में ही रहना होगा। हाईप्रोफाइल हत्याकांड में अपर सत्र न्यायाधीश कीर्ति कश्यप की कोर्ट में फैसला सुनाया गया। अपर लोक अभियोजक सुनील चौधरी ने बताया हत्याकांड के मामले में हनी को साक्ष्य के अभाव में बरी किया है। किसी भी गवाह ने हनी का घटना में संलिप्त नहीं बताया। हत्याकांड का फैसला 100 पेज में आया है।

यह है पूरा मामला

सितंबर 2019 के आखिरी सप्ताह में पचमढ़ी में बाइक राइडर्स ने तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया था। ऑल इंडिया बाइकर्स एसोसिएशन के देशभर से 100 से ज्यादा बाइक राइडर पचमढ़ी चंपक होटल में रूके थे। इसमें छत्तीसगढ़ से 22 बाइक राइडर्स पचमढ़ी गए थे। जिसमें रायपुर के चर्चित कारोबारी तिलकराज कक्कड़ का इकलौता बेटा कपिल साथियों के साथ गया था। दुर्ग (पद्भनाभपुर) के कांट्रैक्टर कंवलजीत सिंह ओबेराय के बेटे हनी ओबेराय भी गनगैन लखनऊ निवासी धर्मपाल को साथ लेकर गया था। 28 सितंबर की रात 11.15 बजे पार्टी में हनी ओबरॉय के साथ गनमैन धर्मपाल भी शामिल हुआ। रायपुर के कपिल कक्कड़ ने आपत्ति लेते हुए कहा था कि गनमैन को पार्टी से बाहर निकालों पार्टी से बाहर निकलो। वैसे भी हनी को किससे खतरा है। गनमैन डायनिंग हॉल से बाहर लाॅन में चला गया लेकिन तब तक बात बढ़ गई। कपिल के बर्ताव पर हनी ओबेराय बोला- गनमैन निजी है, साथ रहेगा। कपिल-हनी झगड़ने लगे, मारपीट हो गई। लड़ते-लड़ते लॉन में आ गए जहां गनमैन धर्मपाल खड़ा था। गनमैन ने रिवाल्वर से कपिल पर दो फायर किए। एक गोली जबड़े को फाड़ते हुए निकल गई। कपिल की मौत हो गई। मामले में पचमढ़ी पुलिस ने हनी ओबेराय और धर्मपाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। दो साल बाद 27 सितंबर को सोमवार को हत्याकांड का फैसला आया। जिसमें हनी को बरी करते हुए धर्मपाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। हनी को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया है।

हत्याकांड में हनी बरी, लेकिन जेल में रहना होगा

कपिल कक्कड़ के हत्याकांड मामले में बरी होने के बाद भी हनी ओबेराय को अभी पिपरिया उप जेल में ही रहना होगा। कुछ माह पहले जेल में एक प्रहरी के साथ कुछ बंदियों ने मारपीट की थी। जिसमें हनी भी शामिल था। मामले में SC-ST एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया। उस मामले में हनी की जमानत नहीं हुई है। इसके चलते उसे अभी कुछ दिन ओर जेल ही रहना होगा।

cg

गनमैन को पार्टी में लाने पर हुआ था विवाद

सितंबर 2019 के आखिरी सप्ताह में ऑल इंडिया बाइकर्स एसोसिएशन के करीब 90 मेंबर्स पचमढ़ी के चंपक होटल में आए रूके थे। देशभर के शामिल बाइक राइडर्स अधिकतर अरबपति-करोड़पति घरानों के युवा शामिल थे। बाइक राइडर्स टीम की पार्टी चल रही थी। निजी गनमैन को पार्टी में लाने को लेकर दुर्ग के ठेकेदार हनी उर्फ हरसिमरन और कपिल कक्कड़ का विवाद हो गया। जिसमें गनगैन के द्वारा गोली चलाने पर कपिल को लग गई थी। जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

लाखों रुपए की लग्जरी बाइकों से आएं थे बाइक राइडर

ऑल इंडिया बाइकर्स एसोसिएशन के पार्टी में 90 मेंबर्स आए थे। जिसमें 36 कैवेलरी बाइक राइडर ग्रुप के थे, छग के सभी मेंबर चंपक हाेटल में जाे ग्रुप छत्तीसगढ़ से आया था। उसके पास लग्जरी बाइकें हैं। ये बाइकें 30 लाख रुपए तक की हैं। इन बाइकाें में इंडियन स्प्रिंगफील्ड, बीएमडब्लयू, हार्ले डेविडसन, डुकाटी जैसी महंगी बाइकें हैं। कपिल कक्कड़ रायपुर के 36 कैवेलरी बाइक राइडर ग्रुप का मेंबर था।

पचमढ़ी स्टे के दौरान कॉकटेल पार्टी में नागपुर की केटरिंग

ऑल इंडिया बाइकर्स एसाेसिएशन के मेंबर लग्जरी बाइक्स से तो चल ही रहे थे। पचमढ़ी स्टे के दौरान वीआईपी हाेटल से लेकर केटरिंग और बार का अरेंजमेंट भी था। बाइकर्स मीट तीन दिन की थी। इसमें नागपुर से चलित केटरिंग और बार बुक किया था। ग्रुप पचमढ़ी में तीन के लिए था। कॉकटेल पार्टी भी थी।

रायपुर के चर्चित स्टील कारोबारी का बेटा था कपिल, हनी का है दुर्ग में बिजनेस

बाइक राइडर कपिल कक्कड़ रायपुर के चर्चित स्टील कारोबारी तिलकराज कक्कड़ का इकलौता बेटा था। दुर्ग (पद्भनाभपुर) के कांट्रैक्टर कंवलजीत सिंह ओबेराय के बेटे हनी ओबेराय भी बिजनेस है। हनी पिता का बिजनेस संभालता है। उसकी सुरक्षा के लिए पिता ने गार्ड को नौकरी पर रख लिया था। गार्ड सेना से सेवानिवृत्त है।