बड़ी ख़बर

आर टी आई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड की हुई निंदा

 संवाददाता -बिहार स्टेट ब्यूरो श्याम मुरारी प्रसाद –

आर टी आई कार्यकर्ता की हत्याकांड पर सरकार से  सीबीआई आई जाँच की मांग 

मुंगेर |भारतवर्ष के सभी आर टी आई कार्यकर्ताओं से सामाजिक कार्यकर्ता और आर टी आई कार्यकर्ता श्याम मुरारी प्रसाद ने  अपील की और कहा कि  बिहार राज्य राज्य के पूर्वी चंपारण के हरसिध्दि प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर आर टी आई कार्यकर्ता स्व विपिन अग्रवाल की गई हत्या के लिए बिहार सरकार से सी बी आई जाँच होना चाहिए, हम सब को न्याय के लिए आवाज उठानी चाहिए।

cg

दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं इसलिए हो निष्पक्ष जाँच

श्याम मुरारी प्रसाद ने कह कि निष्पक्ष जाँच के लिए सी बी आई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में होनी चाहिए जिससे कि “दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं'”इसके लिए हम सभी आर टी आई कार्यकर्ता को पत्र लिखकर केन्द्रीय सरकार व बिहार सरकार को भेजना शरू कर दें। इसके लिए राज्य सूचना आयोग बिहार को भी लिखें कि हमसबों के द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए जो भी आर टी आई लगाते हैं उनको वेबसाइट पर लोड कर सार्वजनिक करें कि हमलोग जो आर टी आई लगाते हैं किसी भी भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए वे देश एवं राज्य के हित में है या नहीं।