बड़ी ख़बर

सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर की ठगी ,ठग हुआ गिरफ्तार

ड्रायवर ने कोर्ट में क्लर्क बनाने का सपना दिखाकर लिए 7.5 लाख

कवर्धा |कवर्धा में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने दो लोगों से उनके बेटों को कोर्ट में क्लर्क बनाने का सपना दिखाकर 7.5 लाख रुपए लिए थे। फिर पीड़ितों को गुमराह करने लगा था। जिसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुंण्डा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 2019 में पीड़ित रमेश साहू और रामभज की पहचान मैनपुरा निवासी दिलीप उपाध्याय(45) से हुई थी। दिलीप ने उस दौरान दोनों को कहा कि आपके बेटों की नौकरी वो बेमेतरा कोर्ट में लगवा देगा, लेकिन इसके लिए 5-5 लाख रुपए देने होंगे। दिलीप ने कहा कि मेरी काफी पहचान है, मैं आसानी से कोर्ट में क्लर्क की नौकरी लगवा दूंगा। यही बात सुनकर दोनों उसकी बातों में आ गए और दोनों ने मिलकर पंकज को 7 लाख 50 हजार दे दिए।

मिलने पर कहा ,आप चिंता ना करें नौकरी मिल जायेगी 

पैसा देने के बाद काफी दिन बीत चुका था, लेकिन तब तक रमेश साहू और रामभज के बेटों की नौकरी नहीं लगी थी। यहां तक की दोनों ने कई बार पंकज से भी संपर्क किया, पर बात नहीं हो पा रही थी। कुछ दिन बाद दोनों पीड़ित आरोपी पंकज के घर पहुंचे और उससे नौकरी के संबंध में बात की। उस दौरान उसने कहा कि आप चिंता  न करें, मैं कुछ ही दिनों में नौकरी लगवा दूंगा। इस तरह से काफी दिन बीतते गए और पंकज दोनों को गुमराह करता रहा। आखिरकार दोनों पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत सोमवार को कुंण्डा थाना में दर्ज करा दी।

टीआई बोले- कई लोगों से लिए पैसे

शिकायत होनो के बाद पुलिस ने पंकज का पता लगाया तो पता चला की पंकज घर पर ही है। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से जाकर गिरफ्तार कर लिया है। कुंण्डा थाना टीआई कपिल चंद्रा ने बताया कि आरोपी ने इन दोनों के अलावा भी कई और लोगों से अलग-अलग क्षेत्रों में पैसे लिए हैं। इसकी शिकायत होगी तो हम उन मामलों में भी पंकज के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। टीआई ने बताया कि पंकज मुख्य रूप से गाड़ी चलाने का काम करता है।