बड़ी ख़बर

राजस्थान पुष्कर के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाती मिली लड़कियां

छापामार कार्रवाई में पुलिस को मिली  दिल्ली, हरियाणा, एमपी की लड़कियाँ  

अजमेर| राजस्थान की अजमेर पुलिस  ने पुष्कर में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पुष्कर के बुद्धा रिलैक्स स्पा में इसके नाम पर देह व्यापार चल रहा है.  इस पर प्रशिक्षु आईपीएस सुमित व पुष्कर थाना अधिकारी महावीर शर्मा ने एक बोगस ग्राहक को स्पा सेंटर भेजा. जब स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना प्रमाणित हुई तो पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए वेश्यावृत्ति में लिप्त 6 युवतियों के साथ स्पा मैनेजर योगेश माली व एक अन्य कर्मचारी को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है. बता दें राजस्थान में महिला कॉन्स्टेबल व बच्चे के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आएआरएसपी हीरालाल सैनी  पुष्कर के ही एक रिसॉर्ट में रुके थे, जहां बीते जुलाई माह में उनका वीडियो बनाया गया था.

cg

पुष्कर पुलिस थाना अधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि बुद्धा रिलैक्स स्पा में बीते लंबे समय से स्पा की आड़ में देह व्यापार चलने की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद बीते शुक्रवार शाम को स्पा में बोगस ग्राहक भेजा गया. ग्राहक ने आरोपित मैनेजर से देह व्यापार के लिए युवतियों का सौदा तय किया. इसके बाद बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने स्पा में दबिश दी. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने उनके मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार की गई युवतियां अन्य राज्यों से पुष्कर बुलाई जाती थी.

दिल्ली, हरियाणा की रहने वाली लड़कियां
थानाधिकारी महावीर ने बताया कि स्पा सेंटर से गिरफ्तार की गई युवतियां दिल्ली, हरियाणा, यूपी और एमपी की रहने वाली हैं. साथ ही स्पा मैनेजर अजमेर निवासी योगेश माली व उसके कर्मचारी मोनू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस शनिवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पाली निवासी मनोज कुमार ने स्पा के लिए भवन किराए पर ले रखा है, लेकिन पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान वह स्पा में नहीं मिला. पुलिस की इस कार्रवाई से पुष्कर एवं आसपास के होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. आगामी दिनों में इलाके में इस तरह की और भी कार्रवाइयां होने की संभावना है.