एमपी के उज्जैन जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति को पत्नी के चरित्र पर शक था. उसने उसे बीच सड़क रोका और मारपीट की. बात बढ़ने पर उसने नारियल काटने वाले चाकू से महिला पर वार करने शुरू किए. इस बीच महिला चीखती रही.
उज्जैन| मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने नारियल कटर से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किए. उसे पत्नी के चरित्र पर शक था. लोगों ने गुस्से में बेकाबू पति को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह माना नहीं. महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया. पुलिस ने मामले में पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना कुछ दिनों पहले की नानाखेड़ा क्षेत्र के प्रगति नगर की बताई जा रही है.


जानकारी के मुताबिक रचना नागवंशी जूनियर आर्टिस्ट है. उसका पति दिनेश उसके चरित्र पर शक करता है. रचा जहां छोटे-मोटे रोल करती है, वहीं दिनेश देवास रोड पर फूड जोन में ठेला लगाता है. कुछ दिनों पहले रचना प्रगति नगर में कहीं जा रही थी तो दिनेश और उसके दोस्त राहुल ने उसे रोका. बहस के बीच दिनेश ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. वह नारियल काटने वाले चाकू से उस पर वार करने लगा.
गुस्से में बेकाबू हो गया पति
इस बीच वहां मौजूद लोगों ने दिनेश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गुस्से में बेकाबू था. महिला हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगती रही, पर दिनेश वार करता रहा. दूसरी ओर, किसी अंजान शख्स ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने वीडियो से आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तार कर लिया.