साल 2021 की शुरुआत में फ्लोरिडा के मियामी में रहने वाला एक रैपर अचानक चर्चा में आ गया. इस सिंगर ने फरवरी के महीने में सर्जरी के जरिये अपने माथे में पिंक रंग का हीरा जड़वाया था. अब इस सिंगर ने दावा किया कि किसी ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उसके माथे से हीरा नोंच कर चुरा लिया है.
फ्लोरिडा | दुनिया में कई लोगों के अजीबोगरीब शौक होते हैं. किसी को टैटू का शौक होता है तो किसी को बॉडी पियर्सिंग का. ऐसे ही एक सनकी अमेरिकी रैपर की चर्चा तब हुई, जब उसने अपने माथे में पिंक रंग का हीरा जड़वाया . इस साल फरवरी के महीने में रैपर लील उजी वार्ट तब चर्चा में आया जब उसने अपने माथे में पिंक रंग के हीरे को जड़वाकर उसकी तस्वीर शेयर की. हालांकि, अब उसने दावा किया है कि भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उसके माथे से हीरा चुरा लिया है.


रैपर लील ने दावा किया कि हाल ही में मियामी में हुए रोलिंग लाउड फेस्टिवल में परफॉरमेंस के दौरान भीड़ ने उसे घेर लिया. जब वो भीड़ से बाहर निकला तो अचानक उसे अहसास हुआ कि उसके माथे से हीरा गायब है. ये प्रोग्राम जुलाई के महीने में हुआ था. रैपर लील ने TMZ को बताया कि उसने हीरा फरवरी के महीने में लगवाया था ताकि कोई इसे चुरा ना पाए. हीरे को सुरक्षित रखने के लिए ही उसने इसे माथे में फिट करवाया था.
चार साल से भर रहा था पैसा
रैपर लील की नजर पिंक रंग के इस हीरे पर 2017 में पड़ी थी. इसकी कीमत 1 अरब 72 करोड़ रुपए थी. जैसे ही उसने हीरा देखा, इसे खरीदने की ठान ली. इसके लिए वो उसी समय से सेविंग्स करने लगा. आखिरकार उसने ज्वेलरी डिजाइनर इलियट एलिएंटे से इसे खरीद लिया. उसके बाद उसने हीरे को सेफ रखने के लिए इसे अपने माथे में सर्जरी एक जरिये फिट करवा लिया था.

होने लगी थी दिक्कत
रैपर लील ने फरवरी में अपनी सर्जरी करवाई थी. इसके बाद कुछ समय तक सब ठीक रहा. लेकिन जून के महीने में उसने जानकारी दी थी कि उसके हीरे के बगल की स्किन से खून का रिसाव हो रहा है. उसने कहा था कि हालत खराब होने से पहले वो उसे निकलवा लेगा लेकिन इससे पहले ही किसी ने उसके माथे से हीरा चुरा लिया. रैपर लील ने बताय कि ये हीरा लगभग 11 कैरट का था.