‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’, अब ड्रोन के जरिए पहुंचेगी दवाई

ड्रोन का उपयोग करके दूर-दराज के क्षेत्रों में वैक्सीन और अन्य आवश्यक वस्तुओं को आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. तीन महीने बाद इस प्रोजेक्ट का डेटा एनालिसिस किया जाएगा.

तेलंगाना | अब जल्द ही आपको ड्रोन के जरिए दवाओं की डिलीवरी मिलेगी. दरअसल, तेलंगाना के विक्राबाद में आज ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ योजना की शुरुआत की गई है. ड्रोन के जरिए दूर-दराज के क्षेत्रों में दवाओं को जरूरी लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इसको लॉन्च करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कहा कि इस योजना से लोगों को काफी फायदा होगा. तीन महीने बाद इस प्रोजेक्ट के डेटा का अध्ययन किया जाएगा.

cg

राज्य के मंत्री केटीआर ने कहा कि इससे तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया, जिसने कोविड-19 टीकों की डिलीवरी के लिए बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट (BVLOS) ड्रोन उड़ानों का प्रयोग किया है. इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस ड्रोन सर्विस में 4 बॉक्स को ऐड किया गया है, जिसमें हर बॉक्स का तापमान अलग है.

मारुत ड्रोनटेक प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ प्रेम कुमार विस्लावत ने कहा कि ये दवाओं को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने का काम करेगा. जैसे कि किसी प्राइमरी हेल्थ सेंटर ने वैक्सीन की मांग की. ऐप के जरिए वो मैसेज भेजने वाली टीम के पास पहुंचेगा. फिर मैसेज मिलने के बाद दूसरी टीम ड्रोन के जरिए वैक्सीन भेजेगी. ड्रोन हवा की कंडीशन, ऑडियो पायलट सिस्टम और जीपीएस ट्रैकर की जांच के बाद उड़ान भरता है. जब ड्रोन उतरने वाला होता है, तो पीएचसी को एक मैसेज मलिता है. फिर कर्मचारी एक ओटीपी के जरिए पैकेज कलेक्ट कर लेते हैं.