पानीपत| आजकल के युवकों में सहनशीलता बिल्कुल खत्म हो चुकी है. जिसके कारण मारपीट और विवाद के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पानीपत जिले के राजा खेड़ी गांव का है. गांव में जब एक दलित परिवार ने युवक को गली में बाइक तेज गति से चलाने के लिये मना किया तो बाइक सवार ने रात को तीन साथियों के साथ आकर दलित परिवार पर तलवार से हमला बोल दिया. इसमें परिवार का बड़ा लड़का घायल हो गया.


पीड़ित परिवार अजय ने बताया कि गली में बाइक लाने से मना किया तो रात को लगभग 11:00 बजे तीन युवकों ने तलवारों के साथ परिवार पर हमला बोल दिया. इस हमले में भाई का हाथ कट गया और वह लहूलुहान होकर बुरी तरह से घायल हो गया. उन्होंने कहाकि इसके बाद युवकों ने जातिसूचक शब्दों और गाली-गलौज भी की.
किला थाना SHO महिपाल ने बताया कि राजा खेड़ी निवासी ने एससी एक्ट के तहत शिकायत दी है. कुछ युवकों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया व तलवारों से हमला किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ 323, 324 व 506 SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. SHO ने बताया कि इस पूरे मामले की डीएसपी जांच कर रहे है. जब डीएसपी सतीश वत्स से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि राजा खेड़ी में एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है. जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.