बड़ी ख़बर

दुष्कर्म का आरोप महिला कोटवार ने धार के प्रभारी तहसीलदार पर लगाया

धार। कुक्षी पुलिस ने महिला कोटवार की शिकायत पर प्रभारी तहसीलदार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता से प्रभारी तहसीलदार के बंगले पर दुष्कर्म हुआ। विरोध करने पर नौकरी से निकालने के साथ ही समाज में बेईज्जत करने की धमकी दी। पीड़िता ने पहले कुक्षी में स्थानीय स्तर पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने धार कलेक्टर और एसपी को शिकायत कर न्याय की मांग की।

बंगले पर किया दुष्कर्म
पीड़िता प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार डावर के बंगले पर घरेलू काम करती थी। उसने बताया कि साहब आए दिन अशलील हरकतें करते थे। जब भी वह विरोध करती तो नौकरी से हटाने की धमकी देकर चुप करा देते थे। 2 मार्च 2020 को सुबह करीब 8.30 बजे वह बंगले पर काम कर रही थी। उस समय चौकीदार और एक अन्य कर्मचारी बंगले के बाहर काम कर रहे थे। साहब ने अचानक से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने दुष्कर्म किया। फिर नौकरी से हटाने की धमकी देकर कई दिनों तक रेप किया। आखिरकार परेशान होकर मैंने बंगले पर नौकरी करना छोड़ दिया।

cg

50 हजार रुपए का दिया लालच
पीड़िता के आवेदन के बाद कलेक्टर ने प्रभारी तहसीलदार को कुक्षी से हटाकर धार अटैच कर दिया। पीड़िता ने बताया कि घटना के करीब सवा महीने बाद 17 अप्रैल 2020 को डावर उसके घर आए और 50 हजार रुपए रख दिए। लालच देते हुए कहा कि मैं जैसा कहता हूं, वैसा करते हुए बंगले पर नौकरी करो, नहीं तो समाज में बेईज्जत कर दूंगा।

पीड़िता ने कहा कि धमकी के बाद मैंने कई बार लोकल स्तर पर पुलिस को आवेदन दिया। इसी दौरान मेरा वेतन भी रोक लिया गया। एक बार कार्यालय के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया, हालांकि कुछ दिन बाद वेतन जारी कर दिया गया। इसके बाद भी प्रभारी तहसीलदार ने प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। उधर, मामले में कुक्षी टीआई कमलसिंह गेहलोत ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने शुरुआती जांच करते हुए प्रकरण दर्ज किया है।