दुर्ग के ट्रांजिट भवन निर्माण की राशि डकारने में लोक निर्माण विभाग दुर्ग के अधिकारी और ठेकेदार भारत भूसण नायक लगे
लोक निर्माण विभाग दुर्ग के अधिकारीयों ने ठेकेदार से मिलकर विभाग को लगाया चुना ।
दबंग प्रहरी का दावा – ट्रांजिट भवन का नींव कमजोर होने से समय से पहले भरभरा जाएगा
अधिकारीयों का कहना – ठेकेदार गारंटी पीरियड में है अगर कोई भी तरह की खामी या नुकसान देखने को मिलता है तो ठेकेदार का काम उसे सुधारना है वह अपनी गलती से बच नहीं सकता से काम ठीक करके देना ही पडेगा।

शासन की राशि भवन को मजबूत करने नहीं बल्कि अपने आप को मजबूत करने में लगे भ्रष्ट नौकरशाह ।
ध्यान से देखिये ये है ठेकेदार के पिता जो अपनी नज़रों के सामने देते है धोटालों ,मिलावटखोरी को अंजाम
