बेंगलुरू में एक झपटमार को पुलिस ने पकड़ा है जिसने महिला की चेन चोरी कर के चेन को घोंट लिया. पुलिस ने भी हार नहीं मानी और दिमाग लगाकर चेन को बरामद किया।
बेंगलुरू । जुर्म से जुड़ी खबरें दिल दहला देने वाली होती हैं ऐसी खबरों को सुनकर इंसान के अंदर दहशत पैदा हो जाती है। इन दिनों दुनिया में बढ़ते आपराधिक मामलों के चलते जुर्म से जुड़ी अलग-अलग प्रकार की खबरें सामने आ रही हैं मगर हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप हैरान तो होंगे ही, साथ ही आप इसे जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो सकते हैं। ये पूरा मामला चोरी का है,एक चोर सोने की चेन चुराता है और फिर उसे जिस तरह बरामद किया जाता है वो अपने में ही रोचक कहानी बन चुकी है।


ये पूरी घटना बेंगलुरू की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय, संजय और प्रेम बेंगलुरू में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। तीनों रोड पर चल रही महिलाओं की चेन झपट लेते थे और मौके से फरार हो जाते थे। हाल ही में तीनों ने शहर के सिटी मार्किट में फिर से एक चोरी को अंजाम दिया लेकिन इस बार तीनों की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। कुछ ऐसा कि जिससे उनका एस साथी अब सुर्खियों में आ गया है, हुआ यूं कि तीनों ने एक महिला की 7.5 ग्राम की सोने की चेन चुराई और वहां से भागने लगे। महिला ने तभी शोर मचा दिया और वहां मौजूद लोगों ने उन तीनों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान संजय और प्रेम तो वहां से भाग निकले मगर विजय लोगों के हाथ लग गया. फिर क्या, लोगों ने विजय की खूब धुनाई की मगर सोने की चेन नहीं बरामद हो सकी।
विजय की पिटाई से बुरी हालत हो चुकी थी। जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि विजय को काफी चोट आई है इस वजह से वो विजय को अस्पताल ले गए। अस्पताल में जब डॉक्टर ने विजय का एक्स-रे किया तो डॉक्टर और पुलिस रिपोर्ट देखकर दंग रह गई। दरअसल, विजय के पेट में वही सोने की चेन थी जो उसने पुलिस से बचने के लिए निगल ली थी।इसके बाद डॉक्टरों ने चेन हासिल करने के लिए अजीबोगरीब पैंतरा ढूंढ निकाला।रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने चोर को 6 केले और एक सिरप पिलाई जिससे पॉटी के साथ वो चेन भी बाहर निकल आए। पुलिस की ये तरकीब काम कर गई और चेन शरीर से बाहर निकल आई। इसके बाद पुलिस ने चेन बरामद कर ली और विजय को गिरफ्तार कर लिया है।