बड़ी ख़बर

विधायक एवं महापौर ने सीनियर सिटीजंस को बांटे सहायक उपकरण

  • विवेकानंद सभागार शिविर में 41 हितग्राहियो को मिला सहायक उपकरण का लाभ
  • विभिन्न सहायक उपकरण की संख्या 434 जैसे श्रवण यंत्र, बैसाखी,वाकर,दांत बत्तीसी, ट्रेयपाँठ, फॉलडेबल वाकर,व्हील चेयर के अलावा वॉकिंग स्टीक आदि का वितरण किया गया

दुर्ग|नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र आज स्वामी विवेकानंद सभागृह जेल तिराहा पदमनाभपुर में राष्ट्रीय वायोश्री योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं उन्हें सहायक उपकरण के लिए चिन्ह अंकन मूल्यांकन एलिम्को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया था,जिन्हें निगम द्वारा उक्त चिन्हांकित वरिष्ठ नागरिकों को आज विधायक श्री अरुण वोरा और श्री धीरज बाकलीवाल द्वारा 41 हितग्राहियो को मिला, विभिन्न सहायक उपकरण की संख्या  434 जैसे श्रवण यंत्र, बैसाखी,वाकर,दांत बत्तीसी, ट्रेयपाँठ,फॉलडेबल वाकर,व्हील चेयर के अलावा वॉकिंग स्टीक आदि का वितरण किया गया।कार्यक्रम के मौके पर सभापति राजेश यादव,अध्यक्ष गया जी पटेल,जनपथ पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा,पार्षद बृजलाल पटेल,एल्डरमेन श्रीमति रत्ना नारमदेव, राजस्व अधिकारी आरके बंजारे, नोडल अधिकारी चंदन मन्हारे,समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डीपी ठाकुर,कमलेश पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक राजू लाल चंद्राकर,रवि मिश्रा, जन्तराम ठाकुर, गणेश राम वर्मा,अरुण वर्मा, सोहन लाल बंजारा इल्मीको जबलपुर आए चिकित्सा टीम के अलावा अन्य मौजूद थे।

cg