2 फरवरी को महात्मा गाँधी नरेगा के स्थापना दिवस रूप में ग्राम पंचायतों में मनाया गया।
सीधी : इस कार्यक्रम के दौरान हर हाथ को काम अभियान में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी उपस्थित ग्राम वासियो को रोजगार चौपाल के माध्यम से दी गयी।ग्राम पंचायत में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी,सचिव और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों,लाभ,मजदूरी दर एवं लक्षित हितग्राही की जानकारी बताई गई साथ ही काम की मांग का आवेदन प्राप्त किया गया।प्रत्येक माह की 2 तारीख को रोजगार चौपाल का आयोजन होगा इस दौरान श्रमिक का जॉबकार्ड सत्यापन,खाता सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा।सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट में सभी पात्र हितग्राही को शामिल कर उपयोजनाओं के लाभ से जोडा जाएगा।

