-
कहा तय समय में किश्त का भुगतान न होने पर सीधा शिकायत करें हितग्राही
-
मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं करने पर उनका नाम सूची से निरस्त कर नए हितग्राहियो को मौका दिया जाएगा
-
हितग्राही द्वारा पैसा लेकर कार्य अधूरा छोड़ने पर वसूली की कार्रवाही की जाएगी

दुर्ग। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज घासीदास वार्ड 44 पहुॅच कर प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान योजना में मकान बनवाने वाले हितग्राहियों से समक्ष मुलाकात किये। आवास निर्माण पूर्ण होने की तिथि तथा निर्माणाधीन आवासों में कार्य प्रांरभ करने की तिथि की जानकारी ली। उक्त योजना में जिन लोगों का नाम स्वीकृत हो चुका है, उन्हें तत्काल काम शुरू करने कहा गया है। यदि ऐसे हितग्राही। मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं करेंगे तो उनका नाम सूची से निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी और नए हितग्राहियो को मौका दिया जाएगा। जिनका मकान अपूर्ण है तथा एक या दो किस्त का भुगतान किया जा चुका है परंतु मकान पूर्ण नहीं किए हैं उनसे ब्याज सहित राशि की वसूली की कार्यवाही नियमानुसार की जावे एवं योजना से नाम विलोपित किया जावे उन्होंने मौके में संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों के द्वारा मकान निर्माण शुरू कर दिया गया है उनको अनिवार्यतः तीन दिवस के भीतर भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
पूर्ण हुये आवासों में योजना का मोनो और हितग्राहियों के नाम की जांच किये। इसके अलावा आवास में सेप्टिक टैंक व उसका आउटलेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता एवं नोडल अधिकारी आरके पांडेय,कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया, उपअभियंता श्रीमती भारती ठाकुर, इंजीनियर, कन्सलटेंट व कांसलीवाल के इंजीनियर मौजूद थे।उन्होंने हितग्राहियों के आवासों में निर्माण की स्थिति और सेप्टिंक टैंक उसका आउटलेट तथा आवास की गुणवत्ता की अवलोकन किये। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों के ले-आउट से लेकर निर्माण तक यहॉ की मॉनिटरिंग करने की जानकारी ली।

कार्यपालन अभियंता व नोडल अधिकारी आर.के पांडेय, कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया को हरेश मंडावी ने निर्देशित कर कहा आवास निर्माण कार्य मेंं किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो,कार्य की प्रगति का जायजा लेवें और मुझे अवगत करायें।आवास योजना के संबंध में शिकायत निगम के डाटा सेंटर में दे।