बड़ी ख़बर

छिरहा तत्कालिक प्रधानाध्यापक शिवनाथ पटेल के अनैतिक कार्यो को छुपाने मे विभाग दे रहा संरक्षण

रामनगर सतना(शैलेन्द्र चौरसिया) –

cg

रामनगर [सतना] । विकाश खण्ड क्षेत्र रामनगर के उत्कृष्ट शंकुल अन्तर्गत छिरहा माध्यमिक विद्यालय मे तत्कालिक प्रधानाध्यापक शिवनाथ पटेल ने जानबूझकर नियम विरुद्ध तारीके शिक्षक की गरिमा परे विद्यालय मे शासन की योजना का दुरुपयोग करते हुए शिक्षक के ही बच्चो का जानते हुए की पहले से वे प्राइवेट विद्यालय मे अध्यनरत है उसके बाबजूद भी फर्जी अंकसूची फर्जी टी.सी. जिसमे काउन्टर हस्ताक्षर भी नही है उसके बाबजूद भी विद्यालय मे प्रवेश दिया। और शासन की योजना का अनैतिक लाभ दिया गया।
सूचना अधिकार के तहत जनपद शिक्षा केन्द्र रामनगर से छिरहा विद्यालय की दो बिन्दुओं पर जानकारी चाही गई। जिसमे पहले बिन्दु छात्र की प्रवेश सूची स्कालर पंजी जिसे गोपनीय बताया गया और बिन्दु क्रमांक 02 की जानकारी के लिए (5000) पाच हजार रूपये की राशि जमा करने का पत्र लेख छिरहा प्रधानाध्यापक  सूरजपाल सिंह ने जानकारी ना देने के लिए पत्राचार किया गया। पत्र लेख के बाद अधूरी और गुमराह पूर्ण जानकारी आवेदक को दी गई।जिस मे आवेदक ने पत्राचार कर पूर्ण जानकारी का लेख कर हुए वरिष्ठ कार्यालय के समझ प्रथम अपील प्रस्तुत की है।जब की छिरहा विद्यालय की स्कालर पंजी दस्तावेज  चोरी का पत्र 06-03-2014 को थाना रामनगर मे रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दिया गया था। बाद मे दस्तावेज रिर्पोट दर्ज के डर से अपने आप ही जिस अलमारी से चोरी हुए थे यथावत वही पर आ गये।