बड़ी ख़बर

ब्रेकिंग न्यूज़ : दुर्ग मणप्पुरम सोना ऋण शाखा में हुई डकैती की असफल कोशिस ,एक गिरफ़्तार

 दिनदहाड़े हुई डकैती की कोशिश से शहर के नागरिक अचंभित

मणप्पुरम सोना ऋण शाखा के चौकन्ने  कर्मचारियों के कारण हुई योजना असफल

आरोपी से रिवाल्वर बरामद ,आरोपी की उम्र लगभग 65वर्ष

cg

दुर्ग।  दुर्ग शहर के बीचोबीच बस स्टैंड से शहर के मध्य जाने वाली मुख्य मार्ग में स्थित मणप्पुरम सोना ऋण ऑफिस में आज दिन में लगभग 12:00 बजे डकैती की असफल कोशिश की गई ।विशेष सूत्रों पता चला कि दो  व्यक्ति  डकैती करने आए थे और सोना लोन लेने के बहाने ऊपर चढ़े, फिर उन्होंने रिवाल्वर दिखाकर लूटने की कोशिश की लेकिन यहां के कर्मचारियों के अदम्य साहस से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके । कर्मचारियों ने आपात स्थिति का बटन दबाया जिससे खतरे का अलार्म सीधे उनके अन्य ब्रांच में गया जहां से पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस पचरी  पारा रोड कार्यालय में पहुंची । इस बीच खतरे को भांप कर एक आरोपी परंतु भागा और एक व्यक्ति को हाथापाई मैं हाथ में चोट लगी ,तुरंत दूसरे कर्मचारियों ने भागते हुये  जाकर सीधे नीचे के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया जिसे आरोपी भाग नहीं पाया ,इस बीच वहां दुर्ग की पुलिस पहुंच गई थी और साथ में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल हुए स्वयं मामले की गंभीरता को देखते हुए पहुंच गए और वहां जाकर दूसरे चोटिल  आरोपी को गिरफ्तार किया। रखते हुए और वहां जाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी को आपाधापी में हाथ में चोट भी लगी जिससे काफी खून बन चुका था।