बैंक कैशियर ने जिसे लिफ्ट दी, निकला लुटेरा उसने ही काटा गला

पानीपत। सड़क पर राह चलते यदि कोई व्यक्ति आपसे लिफ्ट (Lift) मांगे तो जरा सोच समझकर उसे लिफ्ट दीजिएगा। जी हां! अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। पानीपत में एक बैंक कैशियर  को लिफ्ट देना काफी महंगा पड़ गया।

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से तहसील कैंप के रहने वाले नरेंद्र पंजाब नेशनल बैंक में कैशियर हैं जो फिलहाल परिवार सहित सेक्टर 13-17 रह रहे हैं।बीती रात लगभग 8:30 बजे वह अपनी मेड को छोड़कर वापस घर जा रहे थे, बाइक में तेल डलवाने के बाद जैसे ही वह जीटी रोड की तरफ चले तो एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी. बैंक कैशियर नरेंद्र ने युवक को बाइक पर बैठा लिया।

cg

कुछ दूर चलने के बाद पीछे बैठे युवक ने उनकी जेब से पर्स निकालना चाहा। नरेंद्र ने बताया कि बाइक रोककर जब उन्होंने युवक को टोका तो उसने धारदार हथियार से उनकी गर्दन पर वार किया और फरार हो गया। इसके बाद नरेंद्र लहूलुहान हालत में ही तहसील कैंप के एक डॉक्टर के पास पहुंचे और परिजनों को मामले की सूचनापरिजन ने उन्‍हें सिविल अस्पताल लेकर आए जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक रेफर कर दिया। परिजन घायल नरेंद्र को मॉडल टाउन के रविंद्र अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के संचालक डॉ. तुषार कालरा ने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. रात काफी ब्लीडिंग हो रही थी, लेकिन फिलहाल स्थिति में काफी सुधार है।

पुलिस ने कही ये बात

इस मामले में डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि बाइक सवार पर चाकू से हमला करने के मामले में अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है. जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।