बड़ी ख़बर

नशे का शौक पूरा करने 3 युवक बने बाइक चोर

      शातिर इतना कि 20 सेकेंड में तोड़ देते थे मोटरसाइकिल का ताला

नशे का गलत शौक कहां से कहां तक पहुंचा देता है. चूरू के रतननगर में तीन युवकों को इसी महंगे शौक ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. युवकों को नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करना शुरू किया और अंतत: पुलिस के गिरफ्त में आ गए.

चूरू ।  चुरू की रतननगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह  का पर्दाफाश किया है पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल  भी बरामद की है अपने महंगे नशे के शौक को पूरा करने के लिये 19 से 21 साल उम्र के इन 3 युवकों ने गिरोह बनाया और शेखावाटी क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दियापुलिस के मुताबिक पिछले 3 महीनों में आरोपियों ने दर्जनों बाइक चोरी की है  जिनमें से रतननगर पुलिस ने 10 बाइक बरामद की है थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि रतननगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अचानक बाइक चोरी की वारदातें बढ़ने लगी थीं

cg

सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मिली जानकारी
पुलिस में जब बाइक चोरी के मामले दर्ज हुए तो रतननगर पुलिस ने इसे चुनौती मानते हुए टीमें गठित कीं पुलिस ने सूचना एकत्रित की और कस्बे में सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित उर्फ मोगली, हर्ष व चमन को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों ने रतननगर में 10 दिनों के भीतर ही 4 बाइक चोरी कर ली

रैकी करने के बाद करते थे बाइक चोरी
बाइक चोर गिरोह के सदस्य बाइक चोरी करने से पहले रैकी करते थे वे भीड़भाड़ वाले स्थान पर ऐसी जगह बाइक को निशाना बनाते थे  जहां काफी बाइक खड़ी हों अकेले बाइक सवार के होने पर चोर गिरोह उसके निकलते ही सैकंडों में बाइक का ताला तोड़कर उसे पार कर लेते थे