गौरक्षा हेतु संकल्पित बजरंगदल ने सरकार पर आक्रोश दिखाते हुए उन्हें गौ संरक्षण हेतु कई प्रकार के योजना की जानकारी देते हुए उनपर अमल करने की मांग की
दुर्ग संभाग बना गौ तस्करों की राजधानी
दुर्ग |छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिस तरह से दुर्ग संभाग में लगातार गौ तस्करी किए जाने की जानकारी मिल रही है और मामले सामने आए हैं उन्हें देखते हुए विश्वहिंदू परिसद ,बजरंग दल के छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक रतन यादव प्रान्त गौ रक्षा ओमेश बिसेन और विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष संतोष गोलछा ने एक पत्रकार वार्ता मैं अपनी बातें भूपेश सरकार के सामने रखी |उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जो योजना नरवा घरवा गुरुवा बाड़ी चालू की गई थी उससे यह अपेक्षा हो गई थी कि सरकार वाकई में अपने इन चारो योजना के द्वारा छत्तीसगढ़ को एक नए विकास का आयाम देगी लेकिन यह सफल नहीं हो पाया |उनके कार्य को पूरी तरह जैविक कृषि को आगे बढ़ाने के लिए तय किया गया लेकिन उनकी योजना को असफल करने के लिए कई आसामाजिक व अपराधिक माफिया लगे हुए हैं | प्रतिदिन लगभग 100 से ज्यादा गोवंश को छत्तीसगढ़ से बाहर कत्लखाने में ले जाया जा रहा है इनका साथ गांव के सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि दे रहे हैं | बजरंग दल जिसने गौ रक्षा करने का बीड़ा उठाया है वह लगातार इन गौ तस्करों को पकड़वाने इन्हें समाप्त करने में लगे हुए हैं, इन गौ रक्षकों के ऊपर कई बार हमला इन तस्करों के द्वारा हो चुका है।

पुलिस की कई अफसर इन गौ तस्करों का अनजाने में साथ दे देते हैं कारण यह है कि वे गौ रक्षा से जुड़े गौ सेवा आयोग की कानून को नहीं जानते। इसी कारण गौ तस्कर बड़ी आसानी से गोवंश कोछत्तीसगढ़ के सीमा पार ले जाते हैं छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रत्येक गांव में कांजी हाउस और नए गठान बनाए हैं जिससे भी सरपंचों के माध्यम से गोवंश प्राप्त हो रहा है लेकिन उनका संरक्षण करना बहुत ही दुष्कर कार्य है कई जगह पूर्व में भी घटना हो चुकी है कि इंजनों में भूख के मारे उचित देखरेख के अभाव में गोवंश की मौतें हो चुकी हैं
राज्य का वेटरनरी विभाग स्वयं आईसीयू में
बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षक प्रमुख ओमेश बिसेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में जिस तरह सरकारी वेटरनरी विभाग संचालित है उसे किसी भी प्रकार से स्वस्थ नहीं माना जा सकता क्योंकि यहां के डॉक्टर कानपुर व अकड़बाज हैं लाखों रुपए लेकर घर से ही कार्य करते हैं |सरकारी हॉस्पिटल में वह केवल काम करने का दिखावा करते है| यहां किसी भी समस्या से आए जानवरों का इलाज उसी तरह से नहीं किया जाता बिना किसी समस्या की बारीकी से जांच किए इन बेजुबान जानवरों को दबाएं एक जाते हैं और तो और इनका दवा हमें बाहर से खरीदना पड़ता है| इस तरह से इन बेजुबान जानवरों की सही इलाज के अभाव में बातें हो जाती हैं सरकार को इस बारे में भी ध्यान देने की जरूरत है कि उनका यह वेटरनरी विभाग को देखने की जरूरत है |सरकार को यह भी तय करना चाहिए कि यदि किसी बेजुबान जानवरों गोवंश की इलाज के दौरान सामायिक युक्त रूप से मौत हो जाती है तो संबंधित डॉक्टर पर भी जांच कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए अधिकतर कई ऐसे वेटनरी डॉक्टर हैं जो लगभग 10 सालों तक एक ही जगह पर जमे हुए हैं इनका भी शासन समय-समय पर स्थानांतरण करें ताकि यह अपना पैर ना जमा सकें|

सरकार की गौठान योजना पूरी तरह असफल – रतन यादव
बजरंग दल के छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक रतन यादव ने कहा की सरकार ने जिस प्रकार से बड़े जोर शोर से कोठा योजना प्रारंभ की उसे यह दिख रहा था कि सरकार गोवंश पर अपना पूरा ध्यान दे रही है और इससे कई प्रकार के फायदे हमारे छत्तीसगढ़ को प्राप्त होगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया | सरकारी गौठान गोवंश के लिए सेंट्रल जेल जैसा हो गया है जहां गोवंश के लिए किसी भी प्रकार का उचित रूप से ना चारा मिलता है और ना ही पानी वहां सिर्फ उन्हें मौत ही मिलती है वह भी दर्दनाक ,कुछ समय पूर्व में ऐसे ही घटना छत्तीसगढ़ में हो चुका है । रतन यादव ने कहा कि इस बारे में हमारा संगठन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ किसी मंत्री रविंद्र चौबे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और गौ रक्षा आयोग के अध्यक्ष से भी मिलकर अपनी बात रखेगा और उन्हें पूरा करने की मांग करेगा ऐसा ना होने पर हम किसी भी प्रकार का आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि गोधन का समुचित रूप से संरक्षण संवर्धन और वेटरनरी विभाग में सुधार नहीं हो जाता|
गौ रक्षा संरक्षण के लिए गोअभ्यारण का निर्माण होना चाहिए -संतोष गोलछा
छत्तीसगढ़ की सरकार को गौवंश के समुचित संरक्षण और संवर्धन के लिए बृहद रूप से हर जिले में गौ अभ्यारण का निर्माण करना चाहिए इस अभ्यारण के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे रहने चाहिए ताकि किसी भी तरह से गौ तस्करी ना हो पाए यह कहना था विहिप के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोलछा का | इन्होने कहा कि अभ्यारण में इन गोवंश के लिए समुचित दाना पानी की व्यवस्था हो इन वन से प्राप्त सभी चीजों का समुचित रूप से ऐसे सामग्री का निर्माण किया जाए जो प्रकृति के लिए बहुत ही शुद्ध और जैविक हो |इनसे प्राप्त गोबर का उपयोग खेतों में खाद के रूप में ,इन गौवंश की मूत्र व गोबर का उपयोग खाद के साथ-साथ दवाइयों में भी किया जाए और भी इनसे कई प्रकार के उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं |सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे लोगों को रोटी रोजगार भी मिलेगा ,इस तरह से हम गोवंश के साथ-साथ मानव की भी सेवा कर सकते हैं | सरकार के पास कई तरीके के फंड उपलब्ध होते हैं यदि इन फंड का उपयोग इन गो अभ्यारण में किया जाए तो निश्चित ही गोवंश की रक्षा होगी |जिस प्रकार सड़कों में यह गोवंश इधर-उधर घूमते हैं उनसे कई दुर्घटनाएं होती हैं दुर्घटनाओं में इंद्र वंश की या अन्य किसी की भी मौत होती है उससे इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सकता है उन्होंने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार से मांग की है कि सरकार को गौ रक्षा और गौ तस्करी रोकने के लिए स्पेशल टीम गौ सेवकों के साथ मिलकर बनाई जाए जहां भी गौ तस्करी से जुड़े मामले दिखते हैं तत्काल मामला संबंधित थाने में दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जाए|
इस पत्र वार्ता में बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव, प्रांत गौ रक्षा अध्यक्ष ओमेश बिसेन और संतोष गोलछा विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष के साथ साथ राकेश शिंदे बजरंग दल संपर्क प्रमुख ,अनिल सिंह विभाग सहमंत्री ,रवि भारती, मयंक उमरे जिला सहसंयोजक ,रवि निगम , अपूर्व सिंह जिला संयोजक दुर्ग ,अंकित द्विवेदी जिला सहसंयोजक रायपुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे|