बड़ी ख़बर

DRI ने कटहल और अनानास के बीच छिपाकर ले जा रहे 4 करोड़ का गांजा जब्त किया

मुंबई| डीआरआई (DRI) की पुणे यूनिट ने पुणे-सोलापुर हाईवे (Pune-Solapur Highway) पर एक ट्रक से 1878 किलो गांजा (Ganja) बरामद किया है.इस गंजे की कुल कीमत पौने चार करोड़ रुपये बताई जा रही है. गांजे को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए ड्रग्‍स स्मगलर ने बिल्‍कुल फिल्‍मी तरीका अपनाया था. आंध्र प्रदेश से निकले ट्रक में गांजे को अनानास और कटहल में के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था.

cg

जानकारी के मुताबिक  डीआरआई की जानकारी मिली  थी कि आंध्र प्रदेश में एक ट्रक में गांजा भरकर लाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर डीआरआई की टीम ने पुणे-सोलापुर हाईवे पर ट्रक को पकड़ने ने लिए जाल बिछाया. जैसे ही हाईवे से आंध्र प्रदेश का ट्रक आता दिखाई दिया, वैसे ही उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई. शुरुआती जांच में लगा कि ट्रक में अनानास और कटहल ही भरा है. इसके बाद जब ट्रक की पूरी तरह से जांच की गई तो अनानास और कटहल के नीचे 40 बैग मिले. इन बैग के अंदर 1878 किलो गांजा भरा हुआ था. इसकी कीमत पौने चार करोड़ रुपये बताई जा रही है.