बड़ी ख़बर

धमतरी पुलिस ने किया 49 बोरी गुटखा जब्त

धमतरी । छत्तीसगढ़ में धमतरी के अर्जुनी पुलिस ने श्यामताराई के पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा पकड़ा है। पुलिस ने मामले में पिकअप से 49 बोरी गुटखा जब्त किया है। वहीं इस कार्रवाई से प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा कारोबारियों में हडकंप मच गया है।अर्जुनी पुलिस को मुखबीर ने बताया कि बालोद की ओर से आ रही एक पिकअप में बडी मात्रा में गुटखा धमतरी लाया जा रहा है। सूचना पर अर्जुनी पुलिस ने श्यामतराई नाका के पास संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 49 बोरी जर्दायुक्त गुटखा मिला।

cg

पुलिस के अनुसार जब्त गुटखा की कीमत साढे 6 लाख रुपए है। बताया जा रहा है की गुटखा को धमतरी के सिहावा चौक स्थित पहलू नाम के गुटखा कारोबारी के पास लाया जा रहा था, फिलहाल पुलिस कोटपा अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।