बिलासपुर महिला मोर्चा ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण

दक्षिण मंडल महिला मोर्चा द्वारा अम्बेडकर स्कूल मगर पारा मे वृक्षारोपण कर मितानीनो का किया सम्मान  गया ।

बिलासपुर ।वार्ड नं.12 .13.के संयुक्त तत्वावधान मे दक्षिण मंडल महिला मोर्चा द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर लगातार तीसरा दिन वृक्षारोपण अम्बेडकर स्कूल मगर पारा मे किया गया . जिसमे दो. आवला. दो अमरूद .एक करंच के पेइ लगाये है । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती जयश्री चौकसे के मार्गदर्शन में किया गया । इसमें प्रभारी मीनाक्षी बोबडे,अतिथी श्रीमति सुधा गुप्ता, अध्यक्ष श्रीमति शोभा कश्यप , उपाध्यक्ष कविता वर्मा. आशा निर्मलकर. रीना गोस्वामी,वंदना तिवारी. त्रिवेणी कश्यप ने. मितानीन अंजना बोरकर. अनिता सिद्ध. अंजनी यादव. सावित्री मेश्राम. वर्षा मेश्राम .प्रिया .संध्या. पूनिया.बिमला.माधुरी सिध्द आदि मितानीयो का साडी व मिठाई से सम्मानित किया ।कार्यक्रम मे महेश चंद्रिकापूरे. मनोज कश्यप. संजू राव .अनिता राजनेता उपस्थित थे।
सभी ने संकल्प लिया ….
पेड़ ही पेड़ लगाते चलो.
धरती को स्वर्ग बनाते चलो..।

cg