शिकायतकर्ता के विरूद्व विधायक पहले ही दर्ज करा चुके है ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा
ज्वालापुर (उत्तराखण्ड)। भाजपा विधायको पर लग रहे आरोपों की कडी में एक कडी उस समय और जुड गयी जब राज्य के ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर उन्ही की पार्टी की एक महिला नेता ने खुद से बलात्कार किये जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया है। हालाकिं विधायक ने विगत माह में महिला नेता पर ब्लैकमेल करने के आरोप का मुकदमा पहले ही दर्ज करा चुके है। मामले मे पुलिस ने अपनी जाचं शुरू कर दी है।


भाजपा के ही विधायक कुलदीप सेंगर सहित अन्य कई भाजपा नेताओ पर बलात्कार के आरोप पिछले दिनों लग चुके है। आज इन्ही तरह के आरोपों की कडी में एक कडी और उस समय जुड गयी जब देवभूमि उत्तराखण्ड के ज्यालापुर से विधायक सुरेश राठौर पर उन्ही की पार्टी की एक महिला नेता ने कुछ माह पूर्व उनसे बलात्कार किये जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीडित महिला का कहना है कि वह उसी समय मुकदमा दर्ज कराना चाहती थी परन्तु विधायक द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देने के कारण वह डर गयी थी।
आरोपी विधायक को एक धार्मिक उपदेशक के रूप् मे भी जाना जाता है। उनसे जुडे लोग उन्हें रविदासाचार्य के नाम से भी जानते है। जिनकों विगत महाकुम्भ में महामण्डलेश्वर बनाने को भी प्रयास किया गया था परन्तु उनके विवाहित होने के कारण उनका यह सपना पूरा नही हो पाया था।