बड़ी ख़बर

परिजनों ने लड़कियों को घसीट-घसीट कर मारा आखिर क्यों ?

एमपी के धार में परिजनों ने बेटियों को तालिबानी सजा दी. लड़कियां मामा के बेटों से बात करती थीं. इनसे परिजन नाराज थे. समझाने के बाद भी जब वे नहीं मानी तो कुछ दिन पहले इनको घेर लिया. लोगों ने घसीट-घसीट कर लड़कियों को मारा.

धार| मध्‍य प्रदेश के धार जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां परिजनों ने जिस तरह से अपनी बेटियों की पिटाई की है, वह देखकर रूह कांप जाएगी. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलवा की 22 जून की बताई जा रही है. धार की उप पुलिस अधीक्षक महिला थाना ने कहा कि महिलाओं के साथ मारपीट में पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया था लेकिन कल एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें महिलाओं के साथ बर्बरता देखी गई. इसके बाद मामले में आरोपियों की धाराएं बढ़ाकर उन्हें जेल भेज दिया गया है. जबकि धार के एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि जिले के टांडा थाना के अंतर्गत पीपलवा गांव में दो महिलाओं को परिजनों ने मारा पीटा. वे अपने मामा के लड़के से बात करती थीं, इसलिए उनके परिजनों ने उन्हें पीटा. मामला दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

cg

जानकारी के मुताबिक, परिजन मामा परिवार के लड़कों से इन लड़कियों की बातचीत को लेकर नाराज थे. उन्हें इस बात से चिड़ थी कि लड़कियां उनसे मोबाइल पर घंटों बात क्यों करती हैं. उन्होंने दोनों को समझाया भी था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस बीच 22 जून को ये लड़कियां तालाब से नहाकर मोबाइल पर बात करते हुए लौट रही थीं. इसकी सूचना किसी ने परिवार को दे दी.

घेर कर पीटना शुरू कर दिया

उसके बाद परिवार ने इनको घेर लिया और पीटना शुरू किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियों को किस तरह घसीट-घसीटकर पीटा जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही टांडा पुलिस हरकत में आई और मामला संज्ञान में लिया. इस मामले मे पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया और सभी को गिरफ्तार कर लिया.
किसी का दिल नहीं पसीजा
गौरतलब है कि लड़कियों की पिटाई के दौरान जबरदस्त भीड़ लग गई, लेकिन कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया. सभी वीडियो बनाते रहे. हालांकि एक युवक ने कोशिश की, लेकिन बाद में वह भी हट गया.
अलीराजपुर में भी हुई थी घटना
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से हैवानियत से भरी खबर आई है. चौंकाने वाली इस खबर में एक लड़की बिना बताए मामा के घर चली गईं तो उसके भाइयों और पिता ने उसे बेरहमी से पीटा. उन्हें शक था कि लड़की किसी के साथ भाग गई है. उन्होंने लड़की को पेड़ से लटका कर डंडों से जबरदस्त पीटा. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
घटना आलीराजपुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर स्थित बोरी थाने के बड़े फुटतालाब गांव की है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित 19 साल की लड़की नानसी का ससुराल भूरछवड़ी गांव में है. हाल ही में उसका पति उसे ससुराल छोड़कर गुजरात मजदूरी करने चला गया. नानसी इससे नाराज हो गई. वह ससुराल में बिना किसी को बताए मामा के यहां चली गई. उसके मामा आंबी गांव में रहते हैं. किसी ने यह बात नानसी के घरवालों को बता दी. घरवालों को इससे गलतफहमी हो गई कि वह किसी के साथ भाग गई है.