बड़ी ख़बर

अज्ञात लोगों ने की कोयला कारोबारी अंकित अग्रवाल की जोरदार ठुकाई

जिस तरह से इनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोका गया इससे लगता है की कोई इनसे दुश्मनी निकल रहा था।ये वो शख्श है जिन्हें प्राय:लोग कोयले का अवैध कारोबारी के नाम से जानते हैं ,ये ही वो शख्श है जिन्होंने पत्रकारों के साथ भी मारपीट की थी जिसकी FIR सरंगाव थाने में दर्ज है।

जांजगीर/बिलासपुर । जांजगीर थाना अंतर्गत 19 जून को अंकित अग्रवाल को अज्ञात लोगों ने उनकी जोरदार ठुकाई कर दी । अंकित अग्रवाल ने जांजगीर थाने में रिपोर्ट लिखाई जिसमे उन्होंने बताया कि जांजगीर से लौटते समय 6,8 बाइक सवार लोग उनको ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई और उनके साथ मारपीट की उनके साथ लक्की बजाज,एवं उनके ड्राइवर को भी मारा गया है।

cg

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ fir दर्ज कर ली है तहकीकात जारी है ,लेकिन इसमें दूसरा पहलू ये भी देखना होगा कि कोई किसी को ओवर टेक करके क्यो रोकेगा किसी को अंकित अग्रवाल से क्या लेना देना कहि कोई लेनदेन का मामला तो नही या कोयला के अवैध कारोबार से तो जुड़ा नही? इन सब पर भी पुलिस को देखना होगा कि वे कौन लोग थे जो गाड़ी को रोक कर मारपीट किये पुलिस यदि जांच इसी ऐंगल मे करेगी तो हो सकता है इस मारपीट का राज खुल सके?

अंकित अग्रवाल ,अनिरुद्ध अग्रवाल,आकाश सिंघल कोयल का काम करता है उसका सरंगाव में कोलडिपो था इसने सरंगाव में ही अपने भाई अनिरुद्ध अग्रवाल, आकाश सिंघल एवं गुर्गों के साथ पत्रकारो के साथ भी मारपीट की थी,जिसके चलते कई धाराओं के साथ सरंगाव थाने में इनके खिलाफ fir भी दर्ज है ।