महासमुंद| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कोमाखान पुलिस ने नशे के सौदागरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल करने का दावा किया है. कोमाखान पुलिस ने एक बार फिर गांजे की बड़ी खेप बरामद की है. 50 बोरियों में 13 क्विंटल गांजे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 2 करोड़ 60 लाख रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी गोभी के नीचे छिपाकर गांजा लेकर जा रहे थे. ओड़िशा से उत्तर प्रदेश ये गांजा ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों का नाम अतिश कुमार और हरिलाल बताया जा रहा है, जो बलिया उत्तर प्रदेश और गोपालगंज बिहार के निवासी हैं.

पुलिस ने आरोपियों से एक 6 चक्का ट्रक भी बरामद किया है. एनएच-353 में टेमरी नाका के पास ये आरोपी पकड़े गए हैं. कोमाखान थाना क्षेत्र का पूरा मामला है. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सभी आरोपी कार पर सवार होकर आए और इनके सरगना द्वारा कहा गया था कि हमारी गाड़ी खराब हो गई है उसे लेकर आना है. दोनों आरोपियों को गाड़ी ले जाने के लिए कहा जाता है और वह खुद ही कार से चले जाता हैं.

घेराबंदी कर पकड़ा
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि इस पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपियों से कार के बारे में पूछताछ की जा रही है, लेकिन कार का नंबर नहीं बता पा रहे हैं. फिलहाल कोमाखान पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.