बड़ी ख़बर

गया में संतोष वेलफेयर फाउंडेशन ने योग शिविर का किया आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लगाया एक दिवसीय शिविर 

गया| संतोष वेलफेयर फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, इस योग शिविर की नेतृत्व कर कर रही संस्था के सक्रिय सदस्य मानसी शर्मा एवं दीप्ति कुमारी ने बताया कि हमारी संस्था के तरफ से आज योग शिविर का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्था के संस्थापक यश वर्मा मौजूद हुए साथी कहा कि हम सब को अपने जीवन में योग को शामिल करना चाहिए हर दिन हम सबको योग करना चाहिए जिससे कई प्रकार की बीमारियां से छुटकारा पाया जा सकता है इस मौके पर संस्था के संस्थापक यश वर्मा ने बताया कि आज संस्था के सक्रिय सदस्य मानसी शर्मा दीप्ति के नेतृत्व में गया में योग शिविर का आयोजन किया गया ,साथ ही हमारी संस्था के सदस्य गन गया जिला के विभिन्न जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया है साथी कहा कि आप देख रहे हैं कि करोना किस तरह विकराल रूप विश्व में धारण कर रहा है और कर चुका है हम सभी को योग को अपने दिनचर्या में उतारना होगा ताकि आने वाले समय में हम सब आगे मुसीबत से लड़ सकें और आत्म बल को बढ़ा सकें साथ ही कहा कि योग करने से शरीर के अधिकतर समस्या दूर होती है और हम सब युवाओं को अपने जीवन में योग धारण करना चाहिए, इस मौके पर संस्था के रोशन कुमार ,शक्ति सिंह प्रेम प्रकाश ,रवि, बबलू ,अकाश अन्य सदस्यगण रहे उपस्थित

cg