बड़ी ख़बर

रेल्वे स्टेशन प्रबंधक महोदय आखिर कब होगी धरहरा स्टेशन से मसुदन स्टेशन के मध्य में पुल संख्या 54 की सफाई – श्याम मुरारी प्रसाद

धरहरा |सामाजिक कार्यकर्ता व आर टी आई कार्यकर्ता श्याम मुरारी प्रसाद ने  रेल्वे स्टेशन प्रबंधक महोदय से कहा की महोदय आखिर कब होगी धरहरा स्टेशन से मसुदन स्टेशन के मध्य में पुल संख्या 54 की सफाई ? कब तक आप इसकी अनुमति प्रदान करेंगे?
यहाँ के सभी ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।बीमारी भी हो जाता,पुल के अंदर से आवागमन अवरुद्ध होने के कारण ग्रामीणों को रेलवे लाइन को पार कर जाना पड़ता है, जिससे कभी भी यहाँ बड़ा हादसा होने की सम्भावना है|परेशानी तो अधिक बुजुर्गों, दिव्यांगों व कम उम्र के बच्चे जब लाइन पार करते हैं उस समय डर बना रहता है कि कहीं ट्रेन का आवागमन न हो जाय।
इसलिए हम आपसे आग्रह पूर्वक अपील करते है कि शीघ्र ही इस कार्य को प्रारंभ करने  की अनुमति प्रदान करें। जिस दिन आप 21/05/2021 को धरहरा स्टेशन के प्रबंधक महोदय आप से दूरभाष पर वार्तालाप किये थे  उस समय हम वहीं मौजूद थे, आप आश्वाशन दिए कि जल्द ही कार्य शुरू करवा दी जाएगी।

cg