बड़ी ख़बर

जिस कलेक्टर पद की आड़ में रणबीर शर्मा ने थप्पड़ मारा उसकी गूंज में उन्होंने वही कलेक्टरी खोई

छत्तीसगढ़ CM ने रणबीर शर्मा को सूरजपुर कलेक्टर पद से हटाया,पद का दुरुपयोग कर  युवक से मारपीट कर उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था

सूरजपुर |लॉकडाउन के दौरान कोरोना जांच और ड्यूटी के लिए घर से बाहर निकले लोगों की पिटाई करने वाले सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा की सरकार ने छुट्‌टी कर दी। देशभर में फजीहत के बाद मुख्यमंत्री ने आज सुबह ही IAS को कलेक्टर पद से हटाने का निर्देश दिया।

आनन-फानन में सामान्य प्रशासन विभाग ने 2012 बैच के अफसर रणबीर शर्मा का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया। उन्हें सूरजपुर कलेक्टर पद से हटाकर मंत्रालय में बुला लिया गया है। उन्हें यहां बिना विभाग के संयुक्त सचिव बनाया गया है। उनकी जगह पर गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया कलेक्टर बनाकर भेजा जा रहा है। गौरव कुमार सिंह अभी रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा, “सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक के साथ दुर्व्यवहार का मामला उनके संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।” मुख्यमंत्री ने लिखा, “किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूं और मैं नवयुवक और उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं।”

पहले भी ये कलेक्टर महोदय कांकेर में 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते पकडे गए थे फिर वे मारवाही में भालू पर गोली भी चलवाई थी ,जिस तरह का वे अपने पद के गुमान में व्यवहार कर रहे है यह पता चला है की इन पर IAS एसोसियेशन भी काफी नाराज़ है