घर के तीन सदस्यों में दो की मौत कोरोनावायरससे दो दिन में हो गया है बचाएक व्यक्ति वह भी ठहरा दिव्यांग । कैसे करेगा वह दिव्यांग व्यक्ति शव की पैकिंग और कैसे उसे वहां से उठा पाएगा जो स्वयं अपना काम नही कर सकता है।
मुंगेर।कोविड संक्रमण से मौत शुक्रवार 30/4/21 11:00 बजे दिन में हुई अभी रात के 8:21 बजे हैं।प्रशासन द्वारा मृतक का शव मुख्यालय ले जाने के लिए एक वाहन मृतक के घर भेजा गया है।
केवल वाहन भेजा गया है।शव मेडिकल किट में पैकिंग करने,उसको घर से उठा कर वाहन में डालने के लिए कोई सरकारी कर्मी नही है।वाहन मृतक के घर के बगल में लगा के ड्राइवर दूर जा कर खड़ा है।स्वस्थ्य विभाग से पूछने पर वो कहते हैं कि मृतक के परिजनों को ही शव की पैकिंग करने और उठाने का इंतजाम करना होगा।उनके पास कोई कर्मी नही है।
अरे भाई जब कोई कर्मी नही है,वाहन नही है,साधन नही है।तो एक ऑर्डर जारी करिये की कोविड संक्रमित की मौत के बाद उसको मुख्यालय तक भेजने का इंतजाम मृतक के परिजन स्वयं करेंगे।12 घँटे बाद रात में अचानक बोलेंगे तो कैसे क्या होगा।घर में लगातार दो दिनों में दो मौतें हो गई.घर में एक मात्र परिजन है वह स्वयं दिव्यांग है।हाथ कटा हुआ है उसका।अब बताएं ऐसे हालात में वह कैसे क्या करेगा?

