लखनऊ |राष्ट्रीय पान किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव श्री छोटेलाल जी चौरसिया जी का कल रात लगभग 1:30 बजे मध्यरात्री में कोरोना से आकस्मिक निधन हो गया है |सूत्रों से जानकारी मिली है की 20 तारीख को उनका कोविड टेस्ट हुआ थ जिसमें वो निगेटिव आये थे लेकिन बुखार आने पर और आक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें हास्पिटल में भरती कराया गया था जहाँ फिर कोरोना टेस्ट किया गया जहाँ उनकी रिपोर्ट इस बार पाजिटिव आ गई थी जिसके चलते वो चल बसे |परिवार में उनके धर्मपत्नी के अलावा एक बेटा व एक बेटी है जो वाणिज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर हैं |स्व.श्री छोटेलाल जी चौरसिया कांग्रेस पार्टी उत्तरप्रदेश के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके है | राष्ट्रीय पान किसान यूनियन के मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री संजय चौरसिया,बिहार प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्याम मुरारी प्रसाद ,छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश तम्बोली ने श्री चौरसिया जी ने निधन को अपूर्णीय छती बताया है,राकेश तम्बोली ने कहा है की उनके ही मार्गदर्शन की वजह से और राष्ट्रीय पान किसान यूनियन के संरक्षक श्री पी एल पुनिया की वजह से ही छत्तीसगढ़ में पान के संरक्षण में अनिसंधान केंद्र प्रदेश सरकार ने खोला है|हम उनकी विचारों को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेंगे |

