जांजगीर के सेवानिवृत्त कर्मचारी अमृत लाल थवाईत और उनकी पत्नी श्रीमती गुलाब देवी ने लगवाया कोरोना का टीका
जांजगीर चांपा |जांजगीर-चांपा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड, टीकाकरण को लेकर विभिन्न माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में टीकाकरण के लिए विभिन्न ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 168 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैैं। टीकाकरण केन्द्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है,न्यायालयीन कार्यों से सेवानिवृत्त 78 वर्षीय जांजगीर के अमृत लाल थवाईत और उनकी पत्नी श्रीमती गुलाब देवी ने जिला अस्पताल परिसर में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में टीका लगवाया। उन्होंने सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध किया है, जिससे कि हमारे साथ हमारे परिवार एवं अन्य लोग भी सुरक्षित रह सके। शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए यह टीका 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले सभी लोगों को लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण होने से हमारा जिला, राज्य व देश कोरोना संक्रमण मुक्त होगा। तब हम सभी स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे।

