आई एस आई का मुखबिर दिल्ली से गिरफ्तार उसके पास से BSF और सेना के दस्तावेज व नक्शा बरामद
पंजाब के तरनतारन का रहने वाला आरोपी हरपाल सिंह दिल्ली (Delhi) में एक खास मिशन के तहत आया था. उसे यहां ISI के लिए काम करने वाले एक दूसरे शख्स को बीएसएफ और आर्मी की तस्वीरें, गोपनीय दस्तावेज सौंपना था
दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी हरपाल सिंह भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से ISI के लिए काम कर रहा था. आरोपी हरपाल सिंह पंजाब के तरनतारन इलाके का रहने वाला है. उसकी दिल्ली से गिरफ्तारी हुई है. स्पेशल सेल ने आरोपी के पास से बीएसएफ और आर्मी के सीक्रेट दस्तावेज और नक्शा बरामद किया है.


सूत्रों के मुताबिक आरोपी हरपाल सिंह दिल्ली में एक खास मिशन के तहत आया था. उसे यहां ISI के लिए काम करने वाले एक दूसरे शख्स को बीएसएफ और आर्मी की तस्वीरें, गोपनीय दस्तावेज सौंपना था.
बताया जा रहा है कि आरोपी हरपाल सिंह कई एजेंसियों के रडार पर था. आरोपी को OSA यानी ऑफिशल सीकेट्र एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का नक्शा, दिल्ली स्थित आर्मी और बीएसएफ हेडक्वार्टर की फोटो, कैंट इलाके की तस्वीरों को बरामद किया गया है.गिरफ्तार आरोपी हरपाल सिंह ISI के लिए पेरोल पर काम कर रहा था. ISI द्वारा हरपाल सिंह को हवाला के जरिये पैसा मुहैया करवाया जाता था.